चारू असोपा और राजीव सेन के टूटते रिश्ते की कई रिपोर्ट्स सामने आ रही हैं। इसमें से एक में सुष्मिता सेन के भाई ने दावा किया था कि उनकी पत्नी को कोई ब्रेन वॉश कर रहा है। इसके बाद टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत के दौरान चारू ने साफ किया कि ब्रेनवॉश जैसी कोई चीज नहीं है। अपने स्टेटमेंट में उन्होंने एक लाइन ये भी कही 'शक का कोई इलाज नहीं होता', जिससे अब अंदाजे लगाए जा रहे हैं कि कहीं इस कपल के दूर होने की वजह यही तो नहीं? अब सच तो ये जोड़ा ही जानता है, लेकिन एक बात तय है कि 'शक' अगर रिश्ते में आ जाए, तो चाहकर भी रिलेशनशिप संभल नहीं पाती है। शक के कारण कैसे शादीशुदा जिंदगी में जहर घुल जाता है, इसे इन बातों से समझा जा सकता है। ट्रस्ट की जगह ले लेता है शक शादी की नींव ही विश्वास पर टिकी होती है। ऐसे में शक का इसमें आ जाना उस चीज को ही तोड़ने लग जाता है, जिस पर रिलेशनशिप टिकी होती है। पार्टनर बाहर जाए या फोन पर बात करे, तो उसे भी साथी शक की निगाह से देखने लगता है और उससे ढेरों सवाल करने लग जाता है। अगर जवाब न मिले, तो इसे झगड़े में तब्दील होने में भी देर नहीं लगती है। रोज के झगड़े हो जाते हैं आम शक एक बार आ गया, तो यानी शादीशुदा जोड़े के बीच का चैन और सुकून छिन गया। दोनों के बीच इसके कारण इतनी ज्यादा नेगेटिविटी आ जाती है कि रोज के झगड़े आम हो जाते हैं और उनका रिश्ता पड़ोसियों के लिए तमाशा बनकर रह जाता है। मेंटल और इमोशनल हेल्थ पर असर शक और झगड़े के कारण मेंटल और इमोशनल हेल्थ पर जबरदस्त असर पड़ता है। व्यक्ति डिप्रेशन, स्ट्रेस, ऐंग्जाइटी और पैनिक अटैक्स जैसी समस्याओं का शिकार बन सकता है। इतना ही नहीं उसके सोचने व समझने की क्षमता पर भी असर पड़ने लग जाता है। इन समस्याओं के लिए उसे डॉक्टर की सहायता लेनी पड़ सकती है। फिजिकल हेल्थ पर असर स्ट्रेस और डिप्रेशन जैसी चीजों के कारण व्यक्ति की फिजिकल हेल्थ पर भी असर होने लगता है। उसे भूख या तो ज्यादा लगने लग जाती है या कुछ खाने की ही इच्छा नहीं होती। इससे सेहत पर नेगेटिव असर साफ देखने को मिलने लगता है। फिजिकल अब्यूज की आशंका बढ़ जाती है इस तरह के रिश्ते में फिजिकल अब्यूज या घरेलू हिंसा के शिकार होने की आशंका भी बढ़ जाती है। ऐसे कई मामले पुलिस में दर्ज करवाए जाते हैं, जिसमें शक के कारण पति अपनी पत्नी पर रोज हाथ उठाता हो।
from Relationship Tips in Hindi, Love Tips in Hindi, Josh E Jawani, sex tips and article , Josh E Jawani, जोश ए जवानी, रिलेशनशिप टिप्स https://ift.tt/2Oojxdi
0 Comments