भाई की वो 5 बातें, जो बहनों को बिल्कुल नहीं आतीं पसंद

भाई-बहन का रिश्ता ऐसा होता है, जिसमें अगर स्नेह और प्यार है, तो उसमें नोकझोंक और नाराजगी भी होती है। बावजूद इसके इस रिश्ते के बॉन्ड की बराबरी कर पाना अन्य रिश्तों के लिए मुश्किल होता है। हालांकि, भाइयों से जुड़ी कुछ बातें ऐसी भी हैं, जो दिखने और सुनने में भले ही छोटी लगें, लेकिन यह ये बहन के साथ बनी बॉन्डिंग को नुकसान पहुंचा सकती हैं। घर के हाथ में काम न बटाना आजकल के पैरंट्स अपने बेटे और बेटी को एक जैसी परवरिश देते हैं। हालांकि, कई घरों में अभी भी घर से जुड़ी जिम्मेदारी का ज्यादातर दबाव लड़की के सिर ही होता है। ऐसे में जब भाई भी अपनी बहन के ही भरोसे सारा काम छोड़ देते हैं और उनका हाथ नहीं बटाते हैं, तो यह बहनों को इरिटेट कर देता है। लड़कों को समझना चाहिए कि घर के काम सिर्फ बहन ही नहीं बल्कि उनकी जिम्मेदारी भी हैं। वैसे इस बात में पैरंट्स को सबसे ज्यादा ख्याल रखना चाहिए। अगर वे बचपन से घर के कामों में बेटी के साथ ही बेटे को भी इन्वॉल्व नहीं करेंगे, तो लड़के के मन में यह भाव आएगा ही कि किचन आदि की जिम्मेदारी लड़कियों की ही होती है। बेहतर है कि दोनों को बराबरी से इन सब चीजों में जिम्मेदारी दें। रोक-टोक कई भाई अपनी बहनों पर काफी ज्यादा रोक-टोक करते हैं। कपड़ों से लेकर बहन कहां जा रही हैं या कौन उसके दोस्त हैं? इन सब चीजों को लेकर लड़के उन पर हावी होने की कोशिश करते हैं। बहन के लिए भाई का पजेसिव होना या केयर करना लाजमी सी बात है, लेकिन उन्हें यह पता होना चाहिए कि उनकी रोक-टोक की सीमा कहां तक है। अगर वे ये सोचने लगें कि वे जो बोलें, उनकी बहन वही करें, तो ऐसा होना संभव नहीं है। ये चीजें दोनों के बीच में दूरी भी ला सकती है। जरूरत से ज्यादा टीज करना अपनी बहनों को छोटी-छोटी बात पर परेशान या टीज करना भाइयों की आदत होती है। हालांकि, उन्हें इस बात का ख्याल रखना चाहिए कि हर बार ऐसा करना बहन को वाकई में काफी ज्यादा परेशान या हर्ट कर सकता है। इसीलिए मजाक या परेशान तो करें, लेकिन यह भी ख्याल रखें कि कहीं ये चीज उन्हें हर्ट न करे। जब नहीं सुनते बात सच मानें तो बहनें अपने पैरंट्स से ज्यादा भाइयों से बातें शेयर करने में ज्यादा कंफर्टेबल होती हैं, क्योंकि उनका मानना होता है कि वे उन्हें समझेंगे। हालांकि, जब भाई अपने दोस्तों में ज्यादा बिजी हो जाए या फिर बहन की प्रॉब्लम्स को न सुने, तो यह उन्हें हर्ट करता है। इससे वे दूसरों पर निर्भर होना शुरू कर देती हैं, जो धीरे-धीरे इमोशनल बॉन्ड पर असर डालता है।


from Relationship Tips in Hindi, Love Tips in Hindi, Josh E Jawani, sex tips and article , Josh E Jawani, जोश ए जवानी, रिलेशनशिप टिप्स https://ift.tt/32YhZyU

Post a Comment

0 Comments

Featured post

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अक्षरा-अभिमन्यु की शादी के बाद बढ़ीं मुश्किलें, शो में आया बड़ा ट्विस्ट