मुंबई: अभिनेता विवेक ओबरॉय अब एक मर्डर मिस्ट्री के साथ निर्माता के तौर पर अपनी पारी की शुरुआत करने जा रहे हैं। फिल्म का शीर्षक 'इति: कैन यू सॉल्व योर ओन मर्डर?' है, जो विशाल मिश्रा द्वारा लिखित और निर्देशित है।
विवेक ने कहा, "विशाल द्वारा पेश की गई इसकी बेहतरीन कहानी मुझे एक झटके में पसंद आ गई और मैंने तुरंत इसे प्रोड्यूस करने का मन बना लिया। मुझे यकीन है कि यह एक रोमांचकर सफर होने वाला है।"
सुशांत के निधन पर विवेक ओबरॉय: काश अपने अनुभव बांट पाता, तुम्हारे पिता को रोते देखना असहनीय था
फिल्म की कहानी एक महिला के इर्द-गिर्द बुनी गई है, जो अपनी हत्या की गुत्थी को सुलझाने के लिए समय से परे जाकर कोशिश कर रही है।
फिल्म की शूटिंग के शुरू होने की उम्मीद इस साल सितंबर-अक्टूबर से है।
from India TV Hindi: entertainment Feed https://ift.tt/2NH02w7
0 Comments