कोरोना वायरस महामारी के चलते लोग घर में ही समय बिता रहे हैं। लॉकडाउन की वजह से लोग अपने साथ वालों के लिए समय निकालना तो सीख ही गए हैं साथ ही अपने आस-पास के लोगों का ख्याल भी रख रहे हैं। आलिया भट्ट ने अपनी हाउस हेल्प को बर्थडे पर सरप्राइज दिया है। आलिया ने बहन शाहीन के साथ मिलकर हाउस हेल्प राशिदा का जन्मदिन मनाया है। यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
वीडियो में आलिया राशिदा से केक कट करवाती हैं। उसके बाद जब राशिदा उन्हें केक खिलाने लगती हैं तो कहती हैं कि प्लीज मुझे मत खिलाना मैंने आज से ही डाइटिंग शुरू की है। राशिदा ने यह वीडियो शेयर करते हुए लिखा- मेरा ड्रीम बर्थडे।
Actress #AliaBhatt celebrates her house help’s birthday along with the family | WATCH pic.twitter.com/5YsauyHDhD
— IndiaTV ShowBiz (@IndiaTVShowbiz) June 10, 2020
इन दिनों आलिया भट्ट रणबीर कपूर और उनके परिवार के साथ समय बिता रही हैं। हाल ही में रणबीर की बहन रिद्धिमा ने आलिया के पूरे परिवार के साथ फोटो शेयर की थी। फोटो में रिद्धिमा, आलिया, शाहीन, रणबीर, सोनी राजदान नजर आए थे।
आलिया ने थोड़े दिन पहले रणबीर कपूर के डॉग के साथ भी तस्वीर शेयर की थी। उन्होंने फोटो शेयर करते हुए लिखा- ये कई चीजों को बेहतर बना देता है।
वर्कफ्रंट की बात करें तो आलिया भट्ट रणबीर कपूर और अमिताभ बच्चन के साथ ब्रह्मास्त्र में नजर आने वाली हैं। इस फिल्म को अयान मुखर्जी ने डायरेक्ट किया है। इसके अलावा आलिया 'आरआरआर' और संजय लीला भंसाली की 'गंगूबाई काठियावाड़ी' में नजर आने वाली हैं। हालांकि अभी कोरोना वायरस महामारी के चलते सभी फिल्मों की शूटिंग रुकी हुई है।
from India TV Hindi: entertainment Feed https://ift.tt/37fVCFm
0 Comments