फिल्म और टीवी प्रोड्यूसर गिल्ड ऑफ इंडिया के सीईओ कुलमीत मक्कर का आज सुबह निधन हो गया है। हार्ट अटैक के कारण उनका निधन हुआ है। कुलमीत कोरोना वायरस महामारी के चलते लॉकडाउन के समय से धर्माशाला में थे।
ट्रेड एनालिस्ट करण आदर्श ने सोशल मीडिया पर कुलमीत के निधन की जानकारी दी।
कुलमीत मक्कर 2010 में फिल्म और टीवी प्रोड्यूसर गिल्ड के सीईओ बने थे। इससे पहले वह श्रेया एंटरटेनमेंट के प्रेसिडेंट और सीईओ रह चुके हैं।
from India TV: entertainment Feed https://ift.tt/3d5eSXP
0 Comments