सलमान खान के भतीजे अब्दुल्लाह का 30 मार्च को निधन हो गया है। अब्दुल्लाह सलीम खान की छोटी बहन के बेटे थे और इंदौर में रहते थे। रिपोर्ट्स के मुताबिक अब्दुल्लाह के फेफड़ों में इंफ्केशन हो गया था। जिसकी वजह से उन्हें मुंबई के कोकिलाबेन हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया था। सलमान खान ने अब्दुल्लाह के साथ सोशल मीडिया पर फोटो शेयर करते हुए लिखा- तुम्हे हमेशा प्यार करुंगा। बॉलीवुड के कई सेलिब्रिटीज ने अब्दुल्लाह के निधन पर शोक जताया है।
राहुल देव ने लिखा- संवेदना और प्रार्थना।
Sincere condolences and prayers .. Strength to family 🙏❤️
— Rahul Dev (@RahulDevRising) March 30, 2020
सिंगर पलक मुच्छल ने लिखा- अभी भी इस पर विश्वास नहीं हो रहा है।
🙏🏻 still can’t sink it in! #RestInPeace Abdullah Bhaiya https://t.co/zmnuSmw5jf
— Palak Muchhal (@palakmuchhal3) March 30, 2020
सलमान खान की दोस्त यूलिया वंतूर ने अब्दुल्लाह की फोटो शेयर करते हुए लिखा- जैसा कि तुम कहते थे, हम गिर जाते हैं, हम टूट जाते हैं, हम असफल हो जाते हैं लेकिन फिर हम उठते हैं, हम ठीक हो जाते हैं, अबदुल्लाह तुम बहुत जल्दी छोड़कर चले गए। जल्द ही छोड़ दिया जाता है।
from India TV: entertainment Feed https://ift.tt/2QXFIsl
0 Comments