बॉलीवुड एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर इस समय फिल्ममेकर्स की पहली पसंद बनी हुई हैं। बीते साल उनकी कई फिल्में रिलीज हुई हैं और हर फिल्म के लिए उन्हें तारीफ भी मिली है। इस बार भूमि की तारीफ बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत ने की है। कंगना को लगता है कि भूमि में काफी क्षमता है। कंगना की इस तारीफ से भूमि बहुत खुश हैं और उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी खुशी का इजहार भी किया है।
पिंकविला के साथ लाइव चैट सेशन में कंगना रनौत ने भूमि की तारीफ की। जब कंगना से पूछा गया कि आज के समय में कौन-सी एक्ट्रेस बेहतर और अच्छा काम कर रही है तो उन्होंने कहा- सारी लड़कियों में मुझे लगता है भूमि पेडनेकर में काफी क्षमता है वह ऑरिजिनल है। वह किसी की बातों में नहीं आती हैं। मैं देखना चाहती हूं कि वह आगे क्या करने वाली हैं।
कंगना ने तारीफ सुनकर भूमि बेहद खुश हो गई। उन्होंने वीडियो को शेयर करते हुए लिखा- संकट के इस समय में इस प्यार ने मेरा दिन बना दिया।
:) In these times of distress a little love made my day ♥️ https://t.co/aF5Pp3eJF4
— bhumi pednekar (@bhumipednekar) March 31, 2020
वर्कफ्रंट की बात करें तो भूमि आखिरी बार पति पत्नी और वो में नजर आईं थी। 21 दिन के लॉकडाउन से पहले भूमि अपनी आने वाली फिलेम दुर्गावती की शूटिंग में बिजी थीं।
from India TV: entertainment Feed https://ift.tt/3azeksj
0 Comments