... जब 'बागी 3' के सेट पर डायलॉग बोलने में श्रद्धा कपूर को हुई परेशानी

'द कपिल शर्मा शो' में श्रद्धा कपूर

मुंबई: निर्देशक अहमद खान ने अपनी आगामी फिल्म 'बागी 3' से संबंधित एक ऐसे वाकये का खुलासा किया है, जब फिल्म की अभिनेत्री श्रद्धा कपूर को अपने संवादों को बोलने में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा था। 

सोनी टीवी पर प्रसारित होने वाले कार्यक्रम 'द कपिल शर्मा शो' में फिल्म की शूटिंग के दौरान हुई इस घटना का जिक्र करते हुए निर्देशक ने कहा, "शूटिंग के पहले दिन, श्रद्धा अभ्यास कर रही थीं कि गालियां कैसे दी जाए, ऐसा वह इसलिए कर रही थीं क्योंकि यह उनके किरदार की मांग थी। मेरी पत्नी सेट पर आई हुई थीं और वह समझ नहीं पा रही थीं कि श्रद्धा आखिर कर क्या रही हैं क्योंकि वह काफी अजीब लग रही थीं। काफी देर तक अभ्यास करने के बाद श्रद्धा ने मेरे पास आकर कहा, 'सर, इन शब्दों को जिस तरह से कहा जाना है, मैं इन्हें सही से नहीं कह पा रही हूं।' 

फिटनेस फ्रीक हैं बॉलीवुड के एक्शन हीरो टाइगर श्रॉफ, देखें उनके वर्कआउट के वीडियो

इसके बाद, फिल्म के लेखक फरहाद सामजी उनकी मदद के लिए आगे आए और श्रद्धा को इसकी अच्छी ट्रेनिंग दी। 'बागी' फिल्म की इस तीसरी किश्त में टाइगर श्रॉफ मुख्य भूमिका में हैं। यह फिल्म 6 मार्च को रिलीज होगी।



from India TV: entertainment Feed https://ift.tt/39h40EM

Post a Comment

0 Comments

Featured post

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अक्षरा-अभिमन्यु की शादी के बाद बढ़ीं मुश्किलें, शो में आया बड़ा ट्विस्ट