कोहली ने कहा- कोरोनावायरस से बचने के लिए सावधानी ही सबसे अच्छा तरीका; अब तक देश में 2 मौत

खेल डेस्क. भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने लोगों से कोरोनावायरस से बचने के लिए जरूरी सावधानी बरतने की अपील की है। उन्होंने ट्वीट कर कहा- मजबूत रहें और कोविड-19 से निपटने के लिए एहतियात बरतें। सुरक्षित रहने के साथ ही अलर्ट रहें और यह याद रखें कि इलाज से बेहतर रोकथाम है। सबका ख्याल रखें। देश में अब तक इस वायरस के कारण दो लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 80 से ज्यादा लोग पॉजिटिव पाए गए हैं।

कोरोनावायरस के बढ़ते मामलों का भारतीय क्रिकेट पर भी असर पड़ा है। भारत-दक्षिण अफ्रीका के बीच रविवार को लखनऊ में 3 मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला जाना था। इसके लिए भारतीय टीम वहां पहुंच भी गई थी। टीम इंडिया शनिवार को स्टेडियम में प्रैक्टिस करने वाली थी। लेकिन शुक्रवार शाम को ही बीसीसीआई ने लखनऊ के साथ 18 मार्च को कोलकाता में होने वाला मैच रद्द कर दिया। बीसीसीआई ने शुक्रवार को बयान जारी कर कहा था- दक्षिण अफ्रीका टीम बाद में 3 वनडे की सीरीज खेलने के लिए भारत आएगी। जल्द ही दोनों बोर्ड बदला हुआ कार्यक्रम जारी करेंगे।

वीजा प्रतिबंधों के कारण विदेशी खिलाड़ियों के आईपीएल में शामिल होने पर रोक

इससे पहले, बोर्ड इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के मौजूदा सीजन को 15 अप्रैल तक के लिए टाल चुका है। पहले यह टूर्नामेंट 29 मार्च से होना था, लेकिन कोरोनोवायरस और विदेशियों के वीजा पर प्रतिबंध होने की वजह से बीसीसीआई ने फिलहाल इसे नहीं कराने का फैसला लिया। फ्रेंचाइजियों को भी इसकी जानकारी दे दी गई है।केंद्र सरकार नेबुधवार को यात्रा और वीजा से जुड़े कुछ प्रतिबंध लगाए थे। इसके तहत भारत आने वाले विदेशी नागरिकों के वीजा 13 मार्च से 15 अप्रैल तक के लिए सस्पेंड कर दिए गए हैं। सिर्फ डिप्लोमैटिक, ऑफिशियल, यूएन और अंतरराष्ट्रीय संस्थान, प्रोजेक्ट और एम्प्लॉयमेंट वीजा को ही छूट दी गई है। आईपीएल में आने वाले विदेशी खिलाड़ियों और सपोर्ट स्टाफ को बिजनेस वीजा मिलता है। ऐसे में उन्हें भी देश में आने की अनुमति नहीं होगी।

सरकार के निर्देशों का बीसीसीआई पालन करेगी

बीसीसीआई ने शुक्रवार को कहा, ‘‘बोर्ड अपने सभी हितधारकों और सामान्य रूप से सार्वजनिक स्वास्थ्य के बारे में चिंतित और संवेदनशील है। आईपीएल से जुड़े सभी लोग सुरक्षित माहौल में क्रिकेट का मजा ले सकें, इसलिए हम सभी जरूरी कदम उठा रहे हैं। बीसीसीआई इस संबंध में खेल, स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के साथ मिलकर काम करेगा। इसके अलावा राज्य सरकार के निर्देशों पर भी अमल होगा।’’



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
कोरोनावायरस के कारण विराट कोहली लखनऊ एयरपोर्ट पर मास्क पहने नजर आए।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2vjOSaU

Post a Comment

0 Comments

Featured post

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अक्षरा-अभिमन्यु की शादी के बाद बढ़ीं मुश्किलें, शो में आया बड़ा ट्विस्ट