शहनाज गिल के स्वयंवर पर राखी सावंत ने कही ये बात, सुनाई अपने स्ट्रगल की कहानी

राखी सावंत

राखी सावंत हमेशा अपने बयानों को लेकर विवादों में रहती हैं इसलिए उन्हें कॉन्ट्रोवर्सी क्वीन कहा जाता है। इस बार राखी सावंत ने टीवी पर होने वाले स्वंयवर के बारे में बेबाक बात की है। इस समय बिग बॉस 13 की कंटेस्टेंट शहनाज गिल का स्वंयवर  चल रहा है। हाल ही में दिए इंटरव्यू में राखी से इस तरह के रिएलिटी शो की हकीकत बताई है।

स्पॉटबॉय को दिए इंटरव्यू में राखी सावंत ने बताया, स्वंयवर रिएलिटी शो नहीं होता है। कोई भी शादी नहीं करता है। मैंने भी शादी नहीं की थी और अच्छे लड़के टीवी पर शादी के लिए नहीं आते हैं। मुझे भी शादी के लिए अच्छा लड़का नहीं मिला था।

राखी ने आगे कहा- मैंने शादी नहीं की थी। सिर्फ सगाई हुई थी और यह शो सिर्फ दुनिया को दिखाने के लिए होते हैं असलियत कुछ और होती है। अगर आपको कोई पसंद आए तो आप शादी कर लीजिए, नहीं पसंद आया तो शादी मत कीजिए। यह आपकी च्वाइस होती है। चैनल आपको शादी करने के लिए फोर्स नहीं करता है।

राखी सावंत बालों को लाल कलर कराने की वजह से हुई ट्रोल, यूजर्स बोले- 'सस्ती काइली जेनर'

राखी ने बताया, अगर आपर पैसा कमाना चाहते हैं तो यह शो कर सकते हैं। जब मैंने ये शो किया था तब मेरी आर्थिक रुप से मदद करने वाला कोई नहीं था। मुझे इससे अच्छे पैसे मिल रहे थे। उसी समय मेरा अभिषेक से ब्रेकअप हुआ था तो मेरे पास रहने के लिए घर भी नहीं था। मेरे पिता का निधन हो गया था, मुझ पर मेरी मां और भाई की जिम्मेदारी भी थी। मैं क्या कर सकती थी। कुछ गलत काम करने से अच्छा है मैंने स्वयंवर कर लिया। उससे जो पैसे मिले मैंने उससे मुंबई में घर खरीद लिया।

राखी सावंत ने शेयर किया अपने आलीशन घर का वीडियो, यूजर्स ने किए ऐसे कमेंट

आपको बता दें कुछ दिनों पहले  शहनाज गिल के पिता ने कहा था- सना जो कटरीना कैफ जैसी है, उसकी अच्छी इमेज बनाने की बजाय उसकी राखी सावंत जैसी इमेज बना रहे हैं। राखी ने शहनाज के पिता संतोख सिंह को भी जवाब दिया था। राखी ने कहा- उनका नाम इज्जत के साथ लें। इस गलतफहमी में ना रहें कि उनकी बेटी कटरीना कैफ है। 



from India TV: entertainment Feed https://ift.tt/2vpW8lF

Post a Comment

0 Comments

Featured post

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अक्षरा-अभिमन्यु की शादी के बाद बढ़ीं मुश्किलें, शो में आया बड़ा ट्विस्ट