अमेरिका की हेवन ने 7 पुरुष खिलाड़ियों को हराकर स्टेट चैम्पियनशिप जीती, ऐसा करने वाली पहली खिलाड़ी

खेल डेस्क. अमेरिका के नॉर्थ कैरोलिना में एक हाई स्कूल की लड़की ने अपने पुरुष प्रतिद्वंद्वियों को हराकर स्टेट रेसलिंग चैम्पियनशिप जीत ली। 16 साल की हेवन फिच स्टेट रेसलिंग चैम्पियनशिप में इंडिविजुअल टाइटल जीतने वाली पहली महिला बन गई हैं। नॉर्थ कैरोलिना हाई स्कूल एथलेटिक एसोसिएशन के डिविजन टूर्नामेंट में उन्हें मोस्ट आउटस्टेंडिंग रेसलर का अवॉर्ड भी मिला। हेवन ने 48 किग्रा वेट कैटेगरी के फाइनल में रॉबिंसविले हाई स्कूल के ल्यूक विल्सन को 11-3 से हराया।


उनकी वेट कैटेगरी में 8 खिलाड़ी थे, जिसमें वे इकलौती महिला रेसलर थीं। उन्होंने इस सीजन में 58 मुकाबले लड़े। इसमें से 54 जीते। हेवन पिछले साल इस टूर्नामेंट में अपनी कैटेगरी में चौथे नंबर पर रहीं थीं। हेवन के तीन भाई हैं। वे भी रेसलिंग करते हैं। हेवन कहती हैं, ‘मैं भाइयों को देखकर इस खेल में आई। वे नहीं चाहते थे कि मैं कुश्ती करूं क्याेंकि वे मुझे चोट लगते हुए नहीं देख सकते। यह खेल मुझे बहुत पसंद है।’



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
हेवन फिच स्टेट रेसलिंग चैम्पियनशिप में इंडिविजुअल टाइटल जीतने वाली पहली महिला बन गईं।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/39dPhud

Post a Comment

0 Comments

Featured post

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अक्षरा-अभिमन्यु की शादी के बाद बढ़ीं मुश्किलें, शो में आया बड़ा ट्विस्ट