खेसाली लाल यादव और आम्रपाली दुबे भोजपुरी इंडस्ट्री के फेमस कलाकार हैं। दोनों की फिल्में और गाने रिलीज होते ही धूम मचा देते हैं। गाने के रिलीज होने के कुछ समय बाद ही उसे लाखों में व्यूज मिल जाते हैं। आम्रपाली दुबे और खेसारी लाल के नए गाने 'लगा के वैसलीन' ने यूट्यूब पर धमाल मचाया हुआ है। यह 'मेहंदी लगा के रखना' फिल्म के तीसरे भाग का गाना है।
लगा के वैसलीन गाने पर आम्रपाली और खेसाली लाल शानदार डांस करते नजर आ रहे हैं। इस गाने को खुद खेसारी लाल और प्रियंका सिंह ने गाया है। गाने के बोल यादव राज ने लिखे हैं। रिलीज होने के 20 घंटे बाद गाने को 10 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं।
'लॉलीपॉप लागेलू' सेंसेशन पवन सिंह का होली सॉन्ग 'कमरिया हिला रही है' ने तोड़े कई रिकॉर्ड
आपको बता दें मेहंदी लगा के रखना फिल्म के पहले भाग का गाना 'लगा के फेयर लवली' लोगों को बहुत पसंद आया था। रिलीज होने के बाद यह गाना लोगों की जुबान पर चढ़ गया था।
मेहंदी लगा के रखना 3 की बात करें तो इसे रजनीस मिश्रा ने डायरेक्ट किया है वहीं निशांत उज्जवल ने प्रोड्यूस किया है।
होली 2020: खेसारी लाल यादव से पवन सिंह तक ये भोजपुरी होली सॉन्ग मचा रहे हैं धमाल
from India TV: entertainment Feed https://ift.tt/3aewtes
0 Comments