नई दिल्ली। को कुछ समय पहले ही लॉन्च किया गाय है। आज इस फोन की पहली सेल है जिसे ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart पर आयोजित किया जाएगा। इसे दोपहर 12 बजे से उपलब्ध कराया जाएगा। फोन की कीमत यूजर्स के बजट में आथी है। इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेंसर दिया गया है। साथ ही दो कलर में इसे खरीदा जा सकेगा। इस फोन को Flipkart के जरिए खरीदा जा सकेगा। फोन को Realme.com और अन्य मेनलाइन चैनलों के माध्यम से भी खरीदा जा सकता है। तो चलिए जानते हैं Realme C35 की कीमत, ऑफर और फीचर्स। Realme C35 की भारत में कीमत- Realme C35 को दो स्टोरेज ऑप्शन में लॉन्च किया है। पहला वेरिएंट 4GB रैम और 64GB की इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है जिसकी कीमत 11,999 रुपये है। वहीं, दूसरे वेरिएंट 4GB रैम और 128GB स्टोरेज की कीमत 12,999 रुपये है। इसे यह डिवाइस दो कलर ऑप्शन- ग्लोइंग ग्रीन और ग्लोइंग ब्लैक में आता है। यूजर्स को एसबीआई क्रेडिट कार्ड और EMI के तहत 10 फीसद का डिस्काउंट मिलेगा। वहीं, Realme की वेबसाइट पर, ग्राहकों को MobiKwik के माध्यम से भुगतान करने पर 350 रुपये की छूट या पेटीएम के माध्यम से भुगतान करने पर 1,000 रुपये तक का कैशबैक मिलेगा। फीचर्स: Realme C35 में 1080 x 2408 रेजोल्यूशन के साथ 6.6 इंच का फुल एचडी+ आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले दिया गा है। साथ ही 180Hz टच सैंपलिंग रेट मौजूद है। फोन में 90.8 प्रतिशत स्क्रीन-टू-बॉडी रेश्यो दिया गया है। इसमें वॉटरड्रॉप नॉच दी गई है। फोन में Unisoc T616 SoC दिया गया है। इसकी क्लॉक स्पीड 2GHz है। इसमें 4GB की रैम दी गई है। साथ ही 128GB तक की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। फोन की स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 1TB तक बढ़ाया जा सकता है। फोन में ट्रिपल कैमरा सेटअप मौजूद है। इसका प्राइमरी सेंसर f/1.8 अपर्चर के साथ 50MP का है। दूसरा f/2.4 अपर्चर के साथ 2MP का मैक्रो कैमरा और तीसरा f/2.8 अपर्चर वाला ब्लैक एंड व्हाइट सेंसर है। सेल्फी के लिए फोन में 8MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। डिवाइस में 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000 एमएएच की बैटरी है। यह Android 11-आधारित Realme UI 2.0 चलाता है।
from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/IDdACjf
0 Comments