सिर्फ 199 रुपये में मिल रहा 15,999 रुपये वाला Realme Narzo 50, जानें कितना तगड़ा है ऑफर

नई दिल्ली। निर्माता कंपनी Realme ने कुछ समय पहले स्मार्टफोन लॉन्च किया था। अब यह स्मार्टफोन 3 मार्च, 2022 से ई-कॉमर्स साइट Amazon पर बिक्री के लिए उपलब्ध हो गया है। अगर आप भी इस स्मार्टफोन को खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो हम आपको बता रहे हैं कि आप इस स्मार्टफोन को इसकी असली कीमत 15,999 रुपये के बजाय 199 रुपये में खरीद सकते हैं। Realme Narzo 50 पर दमदार डिस्काउंट: कीमत की बात की जाए तो Realme Narzo 50 की वास्तविक कीमत 15,999 रुपये है, लेकिन Amazon पर 3,000 हजार रुपये के डिस्काउंट के बाद 12,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। वहीं, बैंक ऑफर के तौर पर अगर ग्राहक इसकी खरीदारी में HDFC BANK मिलेनिया क्रेडिट कार्ड या HSBC कैशबैक कार्ड से भुगतान करते हैं तो आपको 5 प्रतिशत यानी कि 650 रुपये का अतिरिक्त लाभ पा सकते हैं, जिसके बाद इस स्मार्टफोन की प्रभावी कीमत 12,349 रुपये हो सकती है। वहीं, इस स्मार्टफोन पर अमेजन द्वारा दी जा रही छूट और बैंक ऑफर के साथ एक्सचेंज ऑफर को भी लगा लेते हैं तो इस स्मार्टफोन की कीमत सिर्फ 199 रुपये हो जाएगी। इसके लिए आपको अपना पुराना या मौजूदा स्मार्टफोन एक्सचेंज ऑफर में देना होगा, जिस पर आप अधिकतम 12,150 रुपये तक की छूट पा सकते हैं। जी हां अगर आपको एक्सचेंज ऑफर का पूरा लाभ मिलता है तो आप इसे 12,349 रुपये की बजाय 199 रुपये में अपना बना पाएंगे। Realme Narzo 50 के फीचर्स: इसमें 6.6 इंच की IPS LCD डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 1080x2412 पिक्सल, 20:9 आस्पेक्ट रेशियो और रिफ्रेश रेट 120Hz है। ऑपरेटिंग सिस्टम की बात करें तो Realme Narzo 50 एंड्रॉयड 11 पर बेस्ड Realme UI 2.0 पर काम करता है। Realme Narzo 50 में ऑक्टा कोर Mediatek Helio G96 (12 nm) प्रोसेसर दिया गया है। स्टोरेज वेरिएंट के लिए Realme Narzo 50 में 4GB RAM और 64GB स्टोरेज और 6GB RAM और 128GB स्टोरेज ऑप्शन में उपलब्ध है। कैमरा सेटअप की बात करें तो Realme Narzo 50 के रियर में f/1.8 अपर्चर के साथ 50 मेगापिक्सल का पहला कैमरा, f/2.4 अपर्चर के साथ 2 मेगापिक्सल का दूसरा कैमरा और f/2.4 अपर्चर के साथ 2 मेगापिक्सल का तीसरा कैमरा दिया गया है। वहीं इस स्मार्टफोन के फ्रंट में f/2.1 अपर्चर के साथ 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। इसमें 5000mAh की बैटरी है, जिसे 33W फास्ट चार्जिंग से सपोर्ट मिलता है।


from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/ZJ74Ro0

Post a Comment

0 Comments

Featured post

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अक्षरा-अभिमन्यु की शादी के बाद बढ़ीं मुश्किलें, शो में आया बड़ा ट्विस्ट