जल्द Whatsapp लेकर आ रहा है ये नया Feature, डॉक्यूमेंट में क्या शेयर किया है, अब आसानी से पता लग जाएगा

नई दिल्ली। शायद ही कोई हो, जो आज के वक्त में व्हाट्सएप का इस्तेमाल न करता हो। इस इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप व्हाट्सएप में आपको सारे ऐसे शानदार फीचर्स मिल जाते हैं, जो आपके ऑनलाइन एक्सपीरियंस को और भी बेहतर बना सकते हैं। इतना ही नहीं, यूजर्स समय-समय पर रिलीज होने वाले व्हाट्सएप अपडेट्स का भी फायदा उठाते रहते हैं। ऐसे में यूजर्स को ये जानकार और भी खुशी मिलेगी कि जल्द ही व्हाट्सएप कुछ नए अपडेट्स के साथ आने वाला है। व्हाट्सएप का ये लेटेस्ट अपडेट यूजर्स के व्हाट्सएप फोटोज से डील करने के एक्सपीरियंस को अब और बेहतर बना देगा। अपने नए अपडेट में व्हाट्सएप ने एक ऐसी समस्या का समाधान निकाल दिया है, जो लंबे समय से यूजर्स को परेशान कर रही थी। वो समस्या क्या है? ये भी जान लेते हैं। जब आप डॉक्यूमेंट्स के तौर पर फोटोज या फिर वीडियो शेयर करते हैं, तो कुछ चीज आपको बहुत इरिटेट करती है। वो है कि आप डॉक्यूमेंट्स फार्म में इमेज या वीडियो का प्रीव्यू नहीं कर पाते हैं। यानी की इसमें आपको प्रीव्यू का ऑप्शन नहीं मिला है। शेयर किए गए डॉक्यूमेंट में क्या है? ये जानने के लिए आपको उसे डाउनलोड करना होता है। अगर आपको कई सारी इमेज से डील करना है, तो ये बहुत ही ज्यादा इरिटेटिंग हो जाता है। आपको कोई से इमेज या फिर वीडियो चाहिए है, तो जानने के लिए आपको कई सारी वीडियोज या फिर फोटोज को डालउनलोड कर उन्हें मजबूरन देखना पड़ जाता है। जो आपको बहुत ज्यादा परेशान भी करता है और कभी कभी गुस्सा भी दिला देता है। ऐसे में व्हाट्सएप अपने यूजर्स की इसी समस्या का समाधान लेकर आने वाला है। वो कैसे? ये भी बताते हैं। दरअसल, WABetaInfo की एक रिपोर्ट के मुताबिक, मीडिया फाइल्स को देखने के लिए एक नया फीचर पेश कर रहा है। जब आप इमेज और वीडियो को डॉक्यूमेंट के रूप में शेयर करते हैं, तो उस वक्त आपको प्रीव्यू को ऑप्शन भी मिले। इस वक्त व्हाट्सएप इस ऑप्शन पर काम कर रहा है। जिसका मतलब है कि हाई क्वॉलिटी वाली इमेज या वीडियो की क्वॉलिटी को खराब किए बिना भी उन्हें शेयर किया जा सकेगा। साथ ही,चैट विंडो में प्रीव्यू के रूप में आपको डॉक्टूमेंट के अंदर क्या है, ये भी पता लग जाएगा। इससे ये पहचाने में आसानी होगी कि आपको कैसा सा डॉक्यूमेंट डाउनलोड करना है। WABetaInfo ने इस न्यू फीचर का एक स्क्रीनशॉट भी शेयर किया है, जिससे पता चलता है कि अब आप और यहां तक कि रिसीवर भी इसे डाउनलोड करने या ओपन से पहले डॉक्यूमेंट के कंटेंट को जान सकेंगे। हालांकि, व्हाट्सएप इस फीचर को फिलहाल केवल कुछ बीटा टेस्टर्स के लिए ही ही रोल आउट कर रहा है। अभी, सेंडर और रिसीवर दोनों के पास कोई प्रीव्यू ऑप्शन नहीं है कि वो जान सकें कि डॉक्यूमेंट के अंदर क्या है। ये सिर्फ इसके साथ फाइल का नाम दिखाता है। WABetaInfo ने खुलासा किया है कि "व्हाट्सएप अगले कुछ अपडेट में इमेज प्रीव्यू के ऑप्शन को इनेबल करने की प्लानिंग कर रहा है। इसलिए जब आप Play Store पर कोई नया अपडेट देखें तो WhatsApp बीटा को अपडेट करना सुनिश्चित करें!"


from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/wnUPrBh

Post a Comment

0 Comments

Featured post

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अक्षरा-अभिमन्यु की शादी के बाद बढ़ीं मुश्किलें, शो में आया बड़ा ट्विस्ट