Twitter जल्द लेकर आ रहा है ये शानदार अपडेट, इससे आपको कैसा फायदा मिलेगा?, जानिए

नई दिल्ली। ट्विटर जल्द ही एक नया अपडेट लेकर आने वाला है। कहा जा रहा है कि इस वक्त ट्विटर अपने नई फीचर पर काम कर रहा है। ट्विटर का ये नया फीचर है 'Leave this conversation'। जानकारी के मुताबिक, ट्विटर अपने न्यू फीचर 'Leave this conversation' की टेस्टिंग कर रहा है। ये न्यू फीचर यूजर्स को उस थ्रेड से बचने की परमिशन देगा, जिसका वो हिस्सा नहीं बनना चाहते हैं। ट्विटर के इस फीचर के बारे में डिटेल में बताते हैं। यूजर्स के लिए ग्लोबल स्केल पर हाल ही में हुई घटनाओं और डेवलपमेंट के लिए ट्विटर सबसे भरोसेमंद सोर्स में से एक है। लोग ट्वीट के जरिए अपनी राय, विचार, जानकारी और बहुत कुछ शेयर करते हैं। एप्लिकेशन को सुरक्षित और यूज में आसान बनाने के लिए ट्विटर समय-समय पर कुछ अपडेट लाता रहता है और न्यू फीचर्स जोड़ता रहता है। द वर्ज की एक रिपोर्ट के मुताबिक, ट्विटर उन यूजर्स के लिए एक एस्केप हैच की टेस्टिंग कर सकता है,जो किसी थ्रेड का हिस्सा नहीं बनना चाहते हैं। रिपोर्ट के अनुसार, शुक्रवार को राइटर और रिसर्चर जेन मनचुन वोंग ने अपने ट्विटर पर 'leave this conversation' फीचर का एक स्क्रीनशॉट ट्वीट किया है। रिपोर्ट में कहा गया है कि स्क्रीनशॉट में बताया गया है कि "ये फीचर ट्विटर कम्यूनिकेशन से यूजर नेम को 'अनटैग' कर देगा, लोगों को फिर से बातचीत में हिस्सा बनने से रोकेगा और आपको इसके बारे में नोटिफिकेशन मिलने से भी रोकेगा।" अगर आप इस leave this conversation फीचर को सलेक्ट करते हैं, तो ये आपके ट्विटर हैंडल को हाइपरलिंक करने के बजाय ट्वीट में नॉर्मल टेक्स्ट के रूप में दिखाई देगा। हालांकि, अभी तक ट्विटर की ओर से इस फीचर की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। ये ट्विटर थ्रेड क्या है? इस बीच जो लोग सोच रहे हैं कि ट्विटर थ्रेड क्या है? तो वो ये जान लें कि ये एक व्यक्ति से जुड़े ट्वीट्स की एक सीरीज है। एक थ्रेड के साथ आप कई ट्वीट्स को एक साथ कनेक्ट कर एडिशनल कंटेक्ट, कोई अपडेट प्रदान कर सकते हैं। थ्रेड वो होता है, जब आप 2 या 3 ट्वीट्स को साथ में फॉलो करते हैं, और वो आपकी टाइमलाइन पर एक लाइन में कनेक्टेड नजर आता है, ताकि उनको एक बंडल के तौर पर पहचाना जा सके। लेकिन जब एक थ्रेड में 4 या अधिक ट्वीट होंगे, तो ट्वीट्स को छोटा कर दिया जाता है और आपको इस थ्रेड को दिखाने का ऑप्शन दिखाई देता है। जैसे- फुल थ्रेड को एक्सपेंड करने के लिए आपको इस मैसेज पर क्लिक या टैप करना होगा। यहां ये भी जान लेते हैं कि आपकी प्रोफाइल टाइमलाइन पर थ्रेड अलग-अलग ट्वीट्स के रूप में रिवर्स क्रोनोलॉजिकल ऑर्डर में दिखाई देंगे। प्रत्येक ट्वीट जो आपके थ्रेड का हिस्सा है, उसके पास इस थ्रेड को पूरी तरह से देखने के लिए इस थ्रेड को दिखाने का ऑप्शन होगा। यदि आप यहां एक थ्रेड बनाना चाहते हैं तो आपको नीचे बताएं गए स्टेप्स को फॉलो करना होगा:कोई थ्रेड कैसे बनाएं ? स्टेप-1 नया ट्वीट ड्राफ्ट करने के लिए ट्वीट बटन पर क्लिक करें स्टेप-2 एक और ट्वीट ऐड करने के लिए हाइलाइट किए गए प्लस आइकन पर क्लिक करें (आपके द्वारा टेक्स्ट में एंटर करने के बाद आइकन हाइलाइट हो जाएगा) स्टेप-3 अपने किसी भी ट्वीट को डिलीट करने के लिए डिलीट बटन पर क्लिक करें। स्टेप-4 जब आप उन सभी ट्वीट्स को ऐड करना खत्म कर लें, जिन्हें आप अपने थ्रेड में शामिल करना चाहते हैं, तो पोस्ट करने के लिए tweet all button पर क्लिक करें।


from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/YhnL6FR

Post a Comment

0 Comments

Featured post

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अक्षरा-अभिमन्यु की शादी के बाद बढ़ीं मुश्किलें, शो में आया बड़ा ट्विस्ट