आधार, पैन, पासपोर्ट जैसे दस्तावेजों की जरूरत होगी खत्म! एक ही डिजिटल आईडी से लिंक होंगे सभी डॉक्यूमेंट्स

नई दिल्ली। भारत जल्द ही 'फेडरेटेड डिजिटल आइडेंटिटीज' मॉडल पेश कर सकती है जो एक ही एक डिजिटल आईडी से कई आईडी को ऐड करने देगी। इलेक्ट्रॉनिक्स और इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी मिनिस्ट्री (MeitY) ने नए मॉडल का प्रस्ताव दिया है जो आधार कार्ड, पैन कार्ड, पासपोर्ट और अन्य जैसे अन्य लोगों तक पहुंचने के लिए एक सिंगल आईडी के रूप में काम करेगा। एक डिजिटल आईडी से आईडी एक्सेस करना होगा आसान: मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, वन डिजिटल आईडी सभी राज्य और केंद्रीय पहचानों को स्टोर और एक्सेस करने के लिए एक ही स्थान के तौर पर काम करेगी। यह सिंगल आईडी लोगों को कई सर्विस का लाभ देने में मदद करेगी और केवाईसी प्रोसेस को भी आसान बनाएगी। बताया जाता है कि यह फ्रेमवर्क एक नया डिजिटल आर्किटेक्चर पेश करता है जो इंटरलिंक्ड और इंटरऑपरेबल है। यह भी बताते हैं कि यह नया सिस्टम भारत के लोगों को सशक्त बनाएगा और उन्हें अपनी आईडी पर ज्यादा कंट्रोल की मंजूरी देगी, इस प्रकार उन्हें किसी खास स्थिति के लिए उपयुक्त करने की चुनने की अनुमति मिलेगी। नई फेडरेटेड डिजिटल आइडेंटिटी को इंडिया एंटरप्राइज आर्किटेक्चर (IndEA) 2.0 के तहत रखा गया है। IndEA को सबसे पहले 2017 में सरकारी सर्विस को यूजर्स के लिए डिजिटली आसान बनाने के लिए पेश किया गया था। MeitY का प्रपोजल जल्द ही पब्लिक होगा और मिनिस्ट्री 27 फरवरी तक इस पर कंमेंट मांगेगा। यह देखना बाकी है कि यह कैसे साइज लेता है। इसके अलावा प्रपोजल में कई सरकारी एजेंसियों के लिए 3 नए आर्किटेकट्रुअल पैटर्न भी शामिल हैं। जबकि एक सिंगल डिजिटल आईडी होने का विचार जिसमें नए यूजर्स तक आसान एक्सेस को इनेबल करने के लिए अन्य जरूरी आईडी होंगे। यह साइबर क्राइम को देखते हुए सिक्योरिटी और प्राइवेसी की टेंशन को भी बढ़ाता है। हमारे पास प्रपोज्ड फ्रैमवर्क पर डिटेल्स की कमी है, इसलिए हमें ज्यादा जानकारी के लिए इंतजार करना पड़ेगा। खासतौर से इस सिस्टम की प्राइवेसी और सिक्योरिटी सिस्टम पर नजर होगी। यहां जल्द ही पता चलेगा कि भारत सरकार क्या करने का प्लान बना रही है।


from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/6ClEmGH

Post a Comment

0 Comments

Featured post

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अक्षरा-अभिमन्यु की शादी के बाद बढ़ीं मुश्किलें, शो में आया बड़ा ट्विस्ट