नई दिल्ली। अगर आपकी लैपटॉप खरीदने की कोई प्लानिंग हैं, तो आप हाल ही में इंट्रोड्यूज हुए 12th Gen Intel Core processors वाले लैपटॉप्स को खरीद सकते हैं। बता दें कि हाल ही में पेश किए गए 12th जनरेशन के इंटेल कोर प्रोसेसर के साथ एसर स्विफ्ट 5 और स्विफ्ट 3 लैपटॉप लॉन्च किए गए हैं। जहां एक प्रीमियम ऑफरिंग हैं, जिसे प्रोफेशनल्स के लिए डिजाइन किया गया है। वहीं, Swift 3 दोनों ही वर्क और कैजुअल प्रोफाइल में फिट बैठता है। इसमें आपको कई सारे कलर ऑप्शन भी मिल जाएंगे। ये दोनों लैपटॉप 14-इंच टचस्क्रीन डिस्प्ले को स्पोर्ट करते हैं और Intel Iris Xe ग्राफिक्स से लैस हैं। कंपनी का कहना है कि दोनों ही लैपटॉप्स में पतली और हल्की सीएनसी-मशीन वाली यूनिबॉडी चेसिस दी गई है। Acer Swift 5 and की कीमत और कहां खरीद सकते हैं? लैपटॉप खरीदने से पहले हर कोई उसकी कीमत और वो कहां और कैसे खरीदा जा सकते हैं, ये जानने के लिए उत्सुक रहता है। ऐसे में आपको बता दें कि Acer Swift 5 (SF514-56T) फिलहाल, यूरोप, मिडिल ईस्ट, अफ्रीका (EMEA) रीजन में मार्च से बिकना शुरू हो जाएगा। इन रीजन में इसकी शुरुआती कीमत 1,799 यूरो ( यानी करीब 1,51,800 रुपये) रखी गई है। वहीं, चीन में ये अप्रैल से बिकने शुरू हो जाएंगे, जहां इनकी कीमत CNY 9,999 से शुरू (लगभग 1,19,000 रुपये) होगी और उत्तरी अमेरिका में जून में ये लैपटॉप्स $1,499 (लगभग 1,12,700 रुपये) से बिकने शुरू हो जाएंगे। Acer Swift 3 (SF314-512) की कीमत और बिक्री की बात करें तो ये EMEA रीजन में अप्रैल से बिकने शुरू हो जाएंगे। इन रीजन में इसकी शुरुआती कीमत 1,199 यूरो (लगभग 1,01,200 रुपये) रखी गई है। वहीं, चीन में ये अप्रैल से CNY 5,499 (लगभग 65,500 रुपये) से बिकने शुरू होंगे। उत्तरी अमेरिका में जून में $849.99 (लगभग 64,000 रुपये) की कीमत से ये बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे। Acer Swift 5 की स्पेसिफिकेशन और फीचर्स: Acer Swift 5 में थिन बेज़ल के साथ 14 इंच का WQXGA (2560x1600 पिक्सल) टचस्क्रीन डिस्प्ले दिया गया है, जो 92.22 फीसदी स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो और 16:10 एस्पेक्ट रेशियो को अनुमति देता है। कंपनी का कहना है कि इसके डिस्प्ले को एंटीमाइक्रोबियल कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास से प्रोटेक्ट किया गया है, जो ड्यूरेबिलिटी और सरफेस प्रोटेक्शन के लिए आयनिक सिल्वर के साथ एम्बेडेड है। लैपटॉप को Intel Iris Xe इंट्रीग्रेटेड ग्राफिक्स के साथ 12-कोर 12th जनरल इंटेल कोर प्रोसेसर दिया गया है। लैपटॉप को 16GB तक के ड्यूल-चैनल LPDDR5 रैम और 2TB तक PCIe Gen 4 SSD स्टोरेज के साथ पेश किया गया है। Acer Swift 5 में एयरो-स्पेस ग्रेड एल्युमिनियम कंस्ट्रक्शन है और इसमें सीएनसी-मशीन्ड यूनिबॉडी चेसिस है। इसमें ओशनग्लास टचपैड है, जिसके बारे में दावा किया जाता है कि इसे ई-प्लास्टिक से बनाया गया है। इसके अलावा, Acer का कहना है कि टचपैड में माइक्रोसॉफ्ट प्रिसिजन टचपैड सर्टिफिकेशन है और ये मल्टी-फिंगर जेस्चर को सपोर्ट करता है। ये विंडोज हैलो के साथ आता है, जो पावर बटन पर फिंगरप्रिंट रीडर में बनाया गया है, ये कॉर्टाना वॉयस सपोर्ट और इंटेल ईवो वेरिफिकेशन के साथ आता है, जो स्लीप से इंस्टेंट वेक जैसे एक्सपीरियंस देता है। लैपटॉप में एसर की टेम्पोरल नॉइज रिडक्शन (टीएनआर) टेन्नोलॉजी के साथ फुल-एचडी MIPI वेबकैम भी दिया गया है, जो कम रोशनी में भी हाई क्वालिटी वाला वीडियो प्रोवाइड करता है। इसमें एयर इनलेट डिजाइन वाला बैकलिट कीबोर्ड है, जो सैंडर्ड कीबोर्ड की तुलना में 8-10 प्रतिशत अधिक गर्मी को बाहर फेंकने का दावा करता है। जहां तक बात इसकी बैटरी की है, तो फुल चार्ज पर एसर स्विफ्ट 5 के 10 घंटे तक इस्तेमाल करने का दावा किया गया है। लैपटॉप फास्ट चार्जिंग टेन्नोलॉजी के साथ आता है, जिसके बारे में कहा जाता है कि ये 30 मिनट की चार्जिंग के साथ चार घंटे से अधिक की बैटरी प्रोवाइड करता है। कनेक्टिविटी ऑप्शन की बात करें, तो इसमें Wi-Fi 6E, दो थंडरबोल्ट 4 पोर्ट, एक HDMI 2.1 पोर्ट और दो USB 3.2 जेन 1 पोर्ट शामिल हैं। लैपटॉप का वजन 1.2kg है और ये 14.95mm पतला है। Acer Swift 3 की स्पेसिफिकेशन और फीचर्स: एसर स्विफ्ट 3 के स्पेसिफिकेशन काफी हद तक एसर स्विफ्ट 5 की जैसी ही हैं, जिनमें स्क्रीन रेजोल्यूशन, कूलिंग टेक्नोलॉजी और कंस्ट्रशन के बीच अंतर हैं। एसर स्विफ्ट 3 में 14 इंच का फुल-एचडी या 16:9 आस्पेक्ट रेशियो वाला QHD टचस्क्रीन डिस्प्ले हो सकता है। लैपटॉप को 2TB तक के SSD स्टोरेज के साथ 12th जनरेशन के इंटेल कोर प्रोसेसर है। एसर की TNR टेक्नोलॉजी के साथ एक फुल-एचडी वेब कैमरा है, और लैपटॉप DTS ऑडियो स्पीकर के साथ आता है। Acer Swift 3 लैपटॉप एसर के ट्विनएयर ड्यूल-फैन कूलिंग सिस्टम से लैस है, जिसके बारे में दावा किया गया है कि ये सिंगल फैन मशीन के थर्मल परफॉर्मेंस पर 65.8 प्रतिशत सुधार पेश करता है। कनेक्टिविटी ऑप्शन की बात करें, तो इसमें Wi-Fi 6E, USB Type-C, USB Type-A और HDMI 2.1 पोर्ट दिया गया है। लैपटॉप में क्विक चार्जिंग टेक्नोलॉजी भी दी गई है, जिसके बारे में दावा किया गया है कि ये 30 मिनट के चार्ज के साथ लगभग चार घंटे की बैटरी लाइफ देता है।
from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/7gOC426
0 Comments