हर महीनें दें 572 रुपये और घर ले जाएं OnePlus का लेटेस्ट और ब्रांडेड Smart TV, दोपहर 12 बजे से होगी सेल

नई दिल्ली। और को हाल ही में लॉन्च किया गया था। इन दोनों टीवी को दो साइजेज में पेश किया गया था जिसमें एक 32 इंच तो दूसरा 43 इंच था। फीचर्स की बात करें तो ये तीनों ही HDR10+, HDR10 और HLG फॉर्मेट सपोर्ट के साथ आते हैं। ये दोनों ही Android TV 11 पर काम करते हैं। अगर आप नया टीवी खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो आपको बता दें कि आज इनकी पहली सेल आयोजित की जा रही है। इन्हें ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart से खरीदा जा सकेगा। इनके साथ कई ऑफर्स भी दिए जा रहे हैं जो इनकी कीमत को कम कर देते हैं। Y1S, OnePlus TV Y1S Edge की कीमत और उपलब्धता: सबसे पहले बात कर लेते हैं इनकी कीमत की। OnePlus TV Y1S 32 इंच की कीमत 16,499 रुपये है। वहीं, 43 इंच वेरिएंट की बात करें तो इसकी कीमत 26,999 रुपये है। OnePlus TV Y1S Edge 32 इंच की बात करें इसकी कीमत 16,999 रुपये है। वहीं, इसके 43 इंच वेरिएंट की कीमत 27,999 है। इसे Flipkart, OnePlus की आधिकारिक वेबसाइट पर दोपहर 12 बजे से उपलब्ध कराया जाएगा। ऑफर्स की बात करें तो वनप्लस रेड केबल क्लब के मेंबर्स को OnePlus TV Y1S और OnePlus TV Y1S Edge के 32 इंच वेरिएंट खरीदने पर 500 रुपये की छूट उपलब्ध कराई जाएगी। वहीं, OnePlus TV Y1S Edge के 43 इंच वेरिएंट पर रेड केबल क्लब के मेंबर्स के लिए 750 रुपये का डिस्काउंट दिया जाएगा। इन्हें 572 रुपये की शुरुआती EMI पर खरीदा जा सकेगा। OnePlus TV Y1S, OnePlus TV Y1S Edge के फीचर्स:
  • दोनों ही आउट-ऑफ-द-बॉक्स Android TV 11 पर काम करते हैं
  • जहां OnePlus TV Y1S में एचडी रेजोल्यूशन दिया गया है वहीं, OnePlus TV Y1S Edge में फुल एचडी रेजोल्यूशन मिलता है।
  • दोनों में ही HDR10, HDR10+, HLG फॉर्मेट मौजूद है।
  • कम ब्लू लाइट एमिशन के लिए TUV रीनलैंड सर्टिफिकेशन भी दिया गया है।
  • स्मार्ट टीवी को गूगल असिस्टेंट सपोर्ट भी दिया गया है।
  • इनमें वनप्लस कनेक्ट 2.0 के साथ, यूजर अपने स्मार्टफोन को टीवी से कनेक्ट करने और रिमोट कंट्रोल के रूप में इस्तेमाल कर सकते हैं।
  • स्मार्ट टीवी में डॉल्बी ऑडियो सपोर्ट मिलता है।
  • OnePlus TV Y1S मॉडल में 20W फुल-रेंज स्टीरियो स्पीकर दिए गए हैं।
  • OnePlus TV Y1S Edge मॉडल में 24W फुल-रेंज स्टीरियो स्पीकर दिए गए हैं।
  • दोनों में ही स्मार्ट टीवी में ऑक्सीजनप्ले 2.0 के साथ आता है।


from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/NkRWnXb

Post a Comment

0 Comments

Featured post

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अक्षरा-अभिमन्यु की शादी के बाद बढ़ीं मुश्किलें, शो में आया बड़ा ट्विस्ट