हैंडसेट निर्माता कंपनी वीवो ने भारत में Vivo Y21e को लॉन्च करने के बाद अब अपने नए और लेटेस्ट स्मार्टफोन Vivo Y21A को लॉन्च कर दिया है। अहम खासियतों की बात करें तो इस हैंडसेट को कंपनी ने मीडियाटेक प्रोसेसर के साथ उतारा है और इस Budget Smartphone में दो रियर कैमरे और 5000 एमएएच की दमदार बैटरी का साथ मिलता है। आइए आपको Vivo Y21A के फीचर्स से लेकर भारत में कीमत तक की विस्तार से जानकारी देते हैं। डिस्प्ले: फोन में 20:9 आस्पेक्ट रेशियो के साथ 6.51 इंच की (720x1600 पिक्सल) एचडी प्लस डिस्प्ले है और फोन एंड्रॉयड 11 पर आधारित फनटच ओएस 11.1 पर काम करता है। प्रोसेसर, रैम व स्टोरेज: स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो पी22 प्रोसेसर के साथ 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज दी गई है। फोन 1 जीबी वर्चुअल रैम ऑफर करता है। माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से स्टोरेज को बढ़ाना संभव है। कैमरा: इस के पिछल हिस्से में दो रियर कैमरे दिए गए हैं, 13 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा सेंसर, साथ में 2 मेगापिक्सल मैक्रो कैमरा सेंसर दिया गया है। सेल्फी के लिए 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सेंसर मौजूद है। कनेक्टिविटी: फोन में ब्लूटूथ वर्जन 5, 4जी एलटीई, वाई-फआई और जीपीएस जैसे फीचर्स मौजूद हैं। बैटरी: 18 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000 एमएएच की दमदार बैटरी फोन में जान फूंकने के लिए दी गई है, फोन यूएसबी टाइप-सी पोर्ट के साथ आता है। इस फोन को कंपनी की वेबसाइट पर लिस्ट किया गया है जिससे फोन के फीचर्स का खुलासा हो गया है। फोन दो कलर वेरिएंट्स में मिलेगा, डायमंड ग्लो और मिडनाइट ब्लू। खबर लिखते वक्त फिलहाल कीमत और उपलब्धता का खुलासा नहीं हुआ था लेकिन फोन सिंगल 4 जीबी रैम के साथ 64 जीबी ऑफर करने वाले वेरिएंट के साथ लिस्ट था।
from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/3rCV0nT
0 Comments