न्यू इयर ईव पर Swiggy को हर मिनट मिले 9000 से ज्यादा खाने के ऑर्डर, आप भी इन ऐप्स से मंगवाएं 5 स्टार जैसा खाना!

नई दिल्ली। न्यू इयर ईव पर लोगों ने जमकर जश्न मनाया है और इसका उदाहरण है स्विगी और जोमैटो जैसे ऐप्स को मिले धुआंधार ऑर्डर्स। जी हां, आपको बता दें कि न्यू इयर ईव के मौके पर बहुत से लोगों ने ओमाइक्रोन के डर के कारण घर पर पार्टी करने का ही मन बनाया था और ऐसे में खाने के लिए उन्होंने फ़ूड ऐप्स का सहारा लिया। इसकी वजह से स्विगी और ज़ोमैटो पर ऑर्डर की संख्या उम्मीदों से अधिक बढ़ गई। बता दें कि स्विगी को प्रति मिनट 9000 से अधिक खाने के ऑर्डर मिले हैं। इससे साफ़ हुआ है कि लोग घरों पर ही जश्न मना रहे हैं। अगर आप भी इस जश्न को घर पर मना रहे हैं तो आज हम आपके लिए कुछ बेस्ट ऐप्स लेकर आए हैं जहां से आप डिस्काउंटेड प्राइज में जायकेदार खाना मंगवा सकते हैं वो भी कम से कम समय में। बारबेक्यू नेशन बारबेक्यू नेशन ने कोरोना को देखते हुए कुछ समय पहले ही मील बॉक्स शुरू किया है जिसमें आपको जायकेदार खाने का एक दमदार कॉम्बो दिया जाता है जिसमें आप अपने हिसाब से डिश चुन सकते हैं। बारबेक्यू नेशन में वेज या नॉनवेज मील बॉक्स चुनने का ऑप्शन मिलता है। आपको बता दें कि ग्राहकों को बारबेक्यू नेशन में काफी भारी डिस्काउंट भी मिलता है। अगर आप भी घर बैठे बेहतरीन और जायकेदार खाना खाना चाहते हैं तो आप भी बारबेक्यू नेशन का ऐप अपने स्मार्टफोन में डाउनलोड कर सकते हैं। मैजिक पिन मैजिक पिन ऐप पर आप खाने पर बेहतरीन डिस्काउंट हासिल कर सकते हैं। आपको बता दें कि मैजिक पिन पर आपको बेहद ही क्वॉलिटी फ़ूड डिस्काउंट के साथ मंगवाने का मौक़ा मिलता है। आपको इसपर काफी सारे ऑफर्स मिलते हैं। आपको बता दें कि इस ऐप पर आपको काफी रिवॉर्ड मिलते रहते है। आप अपने एरिया के रेस्टोरेंट्स भी इस ऐप में सर्च कर सकते हैं और इसे 50 से 90 फीसद डिस्काउंट के साथ खरीद सकते हैं।


from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/3mMahkL

Post a Comment

0 Comments

Featured post

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अक्षरा-अभिमन्यु की शादी के बाद बढ़ीं मुश्किलें, शो में आया बड़ा ट्विस्ट