Realme Book Enhanced Edition: ​i5 प्रोसेसर और 16GB रैम के साथ हुआ लॉन्च, जानें कीमत-फीचर्स

नई दिल्ली। ने अपने Realme Book लैपटॉप के नए संस्करण/न्यू वर्जन की घोषणा कर दी है। के रूप में डब किए गए, नए वेरिएंट में कुछ अपग्रेडेड फीचर्स होंगे। चलिए एक नजर डालते हैं Realme Book के एन्हांस्ड एडिशन की कीमत, स्पेसिफिकेशंस और फीचर्स पर। i5 प्रोसेसर और 16/512 जीबी स्टोरेज वाले सिंगल वेरिएंट के लिए रियलमी बुक एन्हांस्ड एडिशन की कीमत 4,699 युआन है, जो करीब 55,104 रुपये होगी। यह वर्तमान में चीन में प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध है और इसकी पहली बिक्री 7 जनवरी शुरू हो जाएगी। Realme Book Enhanced Edition के स्पेसिफिकेशन्स: Realme Book Enhanced Edition के स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इस लैपटॉप में 14 इंच का डिस्प्ले होगा। ये 2160 x 1440 पिक्सल रेजोल्यूशन और 3:2 आस्पेक्ट रेश्यो के साथ आएगा। इसके अलावा, 100% sRGB कवरेज और 400 निट्स की पीक ब्राइटनेस होगी। Realme Book Enhanced वर्जन 11वीं जनरेशन के इंटेल कोर i5-11320H प्रोसेसर पर काम करेगा। इसमें 3.2GHz की बेस टर्बो फ्रीक्वेंसी और 4.5GHz तक की हाई कोर फ्रीक्वेंसी के साथ चार कोर और आठ थ्रेड्स हैं। स्टोरेज से जुड़ी जानकारी: इसके अतिरिक्त, चिपसेट को 16GB LPDDR4x रैम और 512GB PCIe SSD स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। ये लैपटॉप Intel के Intel Iris Xe ग्राफ़िक्स G7 96EU को स्पोर्ट करता है। इसके अलावा ये डुअल-फैन कूलिंग सिस्टम के साथ आएगा, जो गर्मी अपव्यय (dissipation) की स्पीड को 32.7% तक कंट्रोल करता है। बैटरी कैसी है?इसके अलावा, ये लैपटॉप विंडोज 11 और माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस (होम एंड स्टूडेंट एडिशन) पहले से इंस्टॉल के साथ आता है। इसके अलावा, इसमें यूजर को 54Whr की बैटरी मिलेगी, जो 11 घंटे तक की बैटरी लाइफ देने का दावा करती है। 65W सुपर-फास्ट चार्जिंग भी सपोर्ट करती है। इसके अलावा, 30 मिनट के क्विक चार्ज से आप 50 प्रतिशत तक की बैटरी हासिल कर सकते हैं। कनेक्टिविटी और साउंड से जुड़ी डिटेलकनेक्टिविटी के लिए थंडरबोल्ट 4, यूएसबी-सी 3.2 जेन 2, यूएसबी-ए 3.1 जेन 1 और 3.5 एमएम हेडफोन जैक दिया गया है। जहां तक ऑडियो का सवाल है, इसमें डीटीएस सराउंड साउंड के सपोर्ट के साथ हरमन के स्टीरियो स्पीकर हैं। आखिर में इसके वजन की बात करें, तो लैपटॉप 14.9 मिमी मोटा है और इसका वजन 1.47 किलोग्राम है।


from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/3HD2GNg

Post a Comment

0 Comments

Featured post

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अक्षरा-अभिमन्यु की शादी के बाद बढ़ीं मुश्किलें, शो में आया बड़ा ट्विस्ट