PM मोदी की गाड़ी में होता है ये इंस्ट्रूमेंट, सुरक्षा में है इसकी अहम भूमिका!

नई दिल्ली। पीएम मोदी आजकल अपने पंजाब दौरे को लेकर चर्चा में है। पीएम मोदी की सुरक्षा करने के लिए हर वक्त उनके साथ एनएसजी कमांडोज की पूरी फौज तैनात रहती है यह फौज उनकी सुरक्षा का विशेष ध्यान रखती है साथ ही साथ पत्ते पत्ते पर नजर रखती है जिससे सुरक्षा में किसी तरह की चूक ना हो पाए। हालांकि इंसानों की पैनी नजर के अलावा पीएम की सुरक्षा में कई तरह की तकनीकों का इस्तेमाल भी किया जाता है। आज हम आपको पीएम की सुरक्षा में इस्तेमाल होने वाली ऐसी ही एक खास तकनीक के बारे में बताने जा रहे हैं। स्मार्टफोन जैमर कई बार लोग पीएम के काफिले के काफी नजदीक आ जाते हैं ऐसे में उनके स्मार्टफोन भी एक्टिव रहते हैं साथ ही साथ अन्य डिवाइस भी एक्टिव रहते हैं। इन डिवाइसों से होने वाले किसी भी तरह के नुकसान को रोकने के लिए स्मार्टफोन जैमर का इस्तेमाल किया जाता है यह इन डिवाइसों को निष्क्रिय कर देता है और इन में सिग्नल नहीं आने देता है। आपने देखा होगा कि अगर आप इस तरह के किसी काफिले के बगल से गुजरे तो कुछ वक्त के लिए आपके स्मार्टफोन का नेटवर्क पूरी तरह से गायब हो जाता है और यह तब तक नहीं आता है जब तक काफिला वहां से कुछ किलोमीटर की दूरी पर ना चला जाए। पीएम के काफिले के साथ मौजूद एक वाहन में स्मार्टफोन जैमर लगाए जाते हैं जो सिग्नल को पूरी तरह से जाम कर देते हैं और फिर आप अपने स्मार्टफोन का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे। यह तकनीक राजनेताओं के काफिले में अक्सर देखने को मिलती है लेकिन ज्यादातर लोग इस बारे में नहीं जानते हैं। ये जैमर आकार में काफी बड़े होते हैं, ऐसे में इन्हें एक पूरे वाहन के अंदर लगाया जाता है और ये पीएम वाहन के साथ ही चलता रहता है।


from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/3HB0Bl0

Post a Comment

0 Comments

Featured post

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अक्षरा-अभिमन्यु की शादी के बाद बढ़ीं मुश्किलें, शो में आया बड़ा ट्विस्ट