नई दिल्ली। OPPO भारत में सीरीज लॉन्च करने की तैयारियों में जुटी हुई है। कंपनी ने हाल ही में भारत में Reno7 सीरीज के लॉन्च को टीज करना शुरू कर दिया है। भारतीय मार्केट में इस सीरीज के तहत OPPO Reno7 और OPPO Reno7 Pro लॉन्च किया जाएगा। खबरों के अनुसार, इस फोन को 4 फरवरी को लॉन्च किया जा सकता है। इस फोन को लेकर ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart पर एक माइक्रोवेबसाइट भी बनाई गई है। चलिए जानते हैं इस फोन के फीचर्स के बारे में। OPPO Reno7 सीरीज के कंफर्म्ड फीचर्स: इस माइक्रोवेबसाइट पर कुछ फीचर्स भी दिए गए हैं जो फोन में दिए जाएंगे। फोन में फ्लैगशिप पोट्रेट कैमरा सिस्टम दिया गया है। इसमें दुनिया का पहला Sony IMX709 अल्ट्रा-सेंसिंग सेंसर दिया गया होगा। साथ ही इसमें फ्लैगशिप Sony IMX766 सेंसर भी दिया जाएगा। OPPO Reno7 सीरीज के संभावित फीचर्स: इसमें 6.55 इंच का फुल एचडी + AMOLED डिस्प्ले दिया जा सकता है। साथ ही 90Hz रिफ्रेश रेट होगा। वहीं, इसमें पंच-होल नॉच दी जा सकती है। साथ ही कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन भी दी जाने की उम्मीद है। यह फोन ऑक्टा-कोर मीडियाटेक डाइमेंसिटी 1200 मैक्स SoC से लैस हो सकता है। इसमें 8GB तक LPDDR4X रैम और 256GB तक UFS 3.1 स्टोरेज दी जाने की उम्मीद है। Reno7 में ट्रिपल-रियर कैमरा सेटअप दिया जा सकता है। इसमें 50MP हाई-रेजोल्यूशन सेंसर दिया जा सकता है। साथ ही Reno7 Pro में 8MP का अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस और 2MP का मैक्रो लेंस भी मौजूद होगा। सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए, स्मार्टफोन में 32MP का फ्रंट शूटर होगा। Reno7 सीरीज Pro में 4500mAh की बैटरी दी जा सकती है। यह 65W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगा। स्मार्टफोन चार्जिंग और डाटा ट्रांसफर के लिए टाइप-सी चार्जिंग पोर्ट का इस्तेमाल किया जा सकता है। इस सीरीज की कीमत 28,000 रुपये से 43,000 रुपये के बीच हो सकती है।
from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/3IsOPJO
0 Comments