नई दिल्ली। आज के समय में मार्केट में एक से बढ़कर एक ब्रॉडबैंड प्लान मौजूद हैं। मगर ऐसे में सिर्फ कुछ इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर डाटा और कॉलिंग बेनिफिट्स के अलावा स्ट्रीमिंग बेनिफिट्स की पेशकश करते हैं। , और समेत टेलीकॉम कंपनियां Disney+ Hotstar बेनिफिट्स का एक्सेस प्रदान कर रही हैं जो कि मोबाइल या अन्य डिवाइस तक सीमित हैं। वहीं BSNL का टॉप-टियर ब्रॉडबैंड Disney+ Hotstar Premium बेनिफिट्स का एक्सेस देती है। वहीं Airtel के प्रीमियम ब्रॉडबैंड प्लान्स में Disney+ Hotstar Super और का एक्सेस मिलता है। JioFiber भी यूजर्स को कई प्लान में ओटीटी बेनिफिट्स का एक्सेस प्रदान कर रहा है। इसके टॉप लेवल ब्रॉडबैंड प्लान में मेंबरशिप का एक्सेस मिलता है, जिसमें प्लान के हिसाब से बेसिक, स्टैंडर्ड और प्रीमियम बेनिफिट्स शामिल हैं। आपको बता दें कि अन्य कोई भी इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर अपने ब्रॉडबैंड प्लान के साथ Netflix बेनिफिट्स का एक्सेस प्रदान नहीं कर रहा है। Jio यूजर्स मंथली, क्वाटरली, सेमी एनुअल और एनुअल बेसिस पर अपनी पसंद के ब्रॉडबैंड प्लान की मेंबरशिप ले सकते हैं। JioFiber ने सेमी-एनुअल प्लान की मेंबरशिप वाले ब्रॉडबैंड प्लान यूजर्स को 15 दिनों की एक्स्ट्रा वैधता और एनुअल प्लान को चुनने वाले यूजर्स को 30 दिनों की एक्स्ट्रा वैधता देने की पेशकश की है। JioFiber का 999 रुपये वाला ब्रॉडबैंड प्लान: JioFiber के 999 रुपये के ब्रॉडबैंड प्लान में 150Mbps तक की डाउनलोड और अपलोड स्पीड के साथ अनलिमिटेड डाटा मिलता है। इस प्लान में अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग प्रदान की जाती है। अन्य फायदों की बात करें तो इस प्लान में 1000 रुपये की कीमत की 14 ओटीटी ऐप्स का एक्सेस दिया जाता है, जिसमें Amazon Prime, Disney+ Hotstar, Sony LIV, Zee5 और Alt Balaji शामिल हैं। JioFiber का 1499 रुपये का ब्रॉडबैंड प्लान: JioFiber का 1499 रुपये वाला ब्रॉडबैंड प्लान एक टॉप-टियर ब्रॉडबैंड प्लान है, जिसमें 300 Mbps तक की डाउनलोड और अपलोड स्पीड के साथ अनलिमिटेड इंटरनेट प्रदान किया जाता है। वॉयस कॉलिंग के लिए इस प्लान में अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग प्रदान की जाती है। अन्य फायदों के तौर पर इस ब्रॉडबैंड प्लान में यह बिना किसी एक्स्ट्रा चार्ज के 15 OTT ऐप्स की मेंबरशिप दी जाती है, जिसमें Netflix (Basic), Amazon Prime, Disney+ Hotstar, Sony Liv, Jio Cinema और Zee5 बेनिफिट शामिल है। BSNL का 1499 रुपये वाला ब्रॉडबैंड प्लान: BSNL के 1499 रुपये वाले ब्रॉडबैंड प्लान में 300 Mbps स्पीड के साथ 4TB या 4000GB तक डाटा दिया जाता है। FUP लिमिट खत्म होने के बाद इंटरनेट स्पीड घटकर 4 Mbps तक हो जाती है। वॉयस कॉलिंग के लिए इस प्लान में देश के किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग मिलती हैं। अन्य फायदों के लिए इस प्लान में Disney+ Hotstar की फ्री प्रीमियम मेंबरशिप भी दी जाती है। JioFiber का 2499 रुपये का ब्रॉडबैंड प्लान: JioFiber के 2499 रुपये वाले ब्रॉडबैंड प्लान में 500 Mbps स्पीड से अनलिमिटेड इंटरनेट दिया जाता है। वैधता की बात करें तो इस प्लान में 30 दिनों की वैधता मिलती है। वॉयस कॉलिंग के लिए इस प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग भी दी जाती है। अन्य फायदों के लिए इस प्लान में Jio ऐप्स का एक्सेस मिलता है। ओटीटी बेनिफिट्स की बात करें तो इस प्लान में Netflix (Standard), Amazon Prime, Disney+ Hotstar, Sony Liv, Jio Cinema, Zee5, VootKids, Sun Nxt, HoiChoi, Universal+, Lionsgate Play, JioCinema, ShemarooMe, Eros Now, Alt Balaji और JioSaavn का एक्सेस दिया जाता है। JioFiber का 3999 रुपये का ब्रॉडबैंड प्लान: JioFiber के 3999 रुपये के ब्रॉडबैंड प्लान में 1Gbps की स्पीड के साथ अनलिमिटेड इंटरनेट मिलता है। इस प्लान में 30 दिनों की वैधता के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग दी जाती है। अन्य फायदों के लिए इस प्लान में Jio ऐप्स के साथ Netflix, Amazon Prime, Disney+ Hotstar, Sony Liv, Jio Cinema, Zee5, VootKids, Sun Nxt, HoiChoi, Universal+, Lionsgate Play, JioCinema, ShemarooMe, Eros Now, Alt Balaji और JioSaavn की फ्री मेंबरशिप दी जाती है। JioFIber का 8999 रुपये वाला ब्रॉडबैंड प्लान: JioFIber के 8999 रुपये वाले ब्रॉडबैंड प्लान में 1Gbps स्पीड के साथ 6600GB डाटा मिलता है। वॉयस कॉलिंग के लिए इस प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग दी जाती है। इस प्लान में 30 दिनों की वैधता मिलती है। अन्य फायदों के लिए इस प्लान में Jio ऐप्स मुफ्त एक्सेस मिलता है। वहीं ओटीटी बेनिफिट्स के लिए इस प्लान में Netflix Premium, Amazon Prime, Disney+ Hotstar, Sony Liv, Jio Cinema, Zee5, VootKids, Sun Nxt, HoiChoi, Universal+, Lionsgate Play, JioCinema, ShemarooMe, JioSaavn, Eros Now और Alt Balaji की मेंबरशिप दी जाती है।
from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/3fr9z8j
0 Comments