Jio यूजर्स ऐसे बचाएं 562 रुपये! Jio Happy New Year प्लान कराएंगे रिचार्ज तो होगी बचत ही बचत

नई दिल्ली। ने कुछ ही दिन पहले ही एक हैप्पी न्यू ईयर प्लान पेश किया है। इसकी कीमत 2,545 रुपये है। वैसे तो यह प्लान 2 जनवरी तक के लिए ही लागू था लेकिन अब इसका फायदा 7 जनवरी तक लिया जा सकेगा। अगर आप अभी तक इस प्लान का फायदा नहीं ले पाए हैं तो आप अभी भी इसका फायदा ले सकते हैं और वो भी 562 रुपये की महाबचत के साथ। जानें इस प्लान के बारे में: इस प्लान की कीमत 2,545 रुपये है। इसमें 336 दिन की वैधता दी जा रही है। इसे बढ़ाकर अब 365 दिन कर दिया गया है। पहले के मुकाबले इस प्लान की वैधता को 29 दिन बढ़ा दिया गया है। बेनिफिट्स की बात करें तो इसमें प्रतिदिन 1.5 जीबी डाटा दिया जा रहा है। पूरी वैधता के दौरान यूजर्स को 504 जीबी डाटा दिया जा रहा है। डेली खत्म होने के बाद यूजर्स को 64Kbps की स्पीड दी जाएगी। साथ ही हर नंबर पर फोन करने के लिए अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग भी दी जा रही है। साथ ही डेली 100 SMS भी फ्री मिलेंगे। इसके अलावा जियो ऐप्स का फ्री सब्सक्रिप्शन भी दिया जाएगा। Jio यूजर्स इस प्लान को अभी रिचार्ज कर सकते हैं और 7 जनवरी के बाद इस प्लान को एक्टिवेट कर सकते हैं। बता दें कि अगर आप इसे अभी रिचार्ज करते हैं तो आप इसे तब एक्टिव करें, जब आपका मौजूदा प्लान खत्म हो जाए। इस प्लान को एक्टिव करने के लिए आपको MyJio ऐप से My Plans सेक्शन में जाना होगा। कैसे होगा 562 रुपये का फायदा: अब यह जान लेते हैं कि यूजर्स को इस प्लान में 562 रुपये का फायदा कैसे होगा। अगर आप 28 दिन का रिचार्ज हर महीने कराते हैं तो उस हिसाब से आपको एक साल में 13 रिचार्ज करने होंगे। अगर 1.5 जीबी डेली डाटा और 28 दिन की वैधता वाले प्लान की बात करें तो इस प्लान की कीमत 239 रुपये है। तो अगर आप इसे हर महीने रिचार्ज कराते हैं तो आपको साल में 13 बार रिचार्ज कराना होगा और आपको 3,107 रुपये (239x13= 3,107) खर्च करने होंगे। वहीं, अगर आप 2,545 रुपये का रिचार्ज कराते हैं तो आपको सभी बेनिफिट्स एक जैसे मिलते हैं और कीमत में भी 562 रुपये का अंतर है। तो देखा आपने अगर आप सालभर का रिचार्ज कराते हैं तो आपको 562 रुपये की बचत होगी।


from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/3HzdfAY

Post a Comment

0 Comments

Featured post

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अक्षरा-अभिमन्यु की शादी के बाद बढ़ीं मुश्किलें, शो में आया बड़ा ट्विस्ट