नई दिल्ली। कोरोना काल में मास्क हमारी लाइफ का अहम हिस्सा बन गया है। हमें मास्क लगाकर ही घर से बाहर निकलना भी चाहिए, लेकिन कई बार ये मास्क बड़ी परेशानी खड़ा कर देता है। जैसे कि अगर आपके फोन पर फेस आईडी लॉक लगा हुआ है, तो मास्क के साथ आपका फोन अनलॉक नहीं होता है। फोन को अनलॉक करने के लिए आपको मजबूरन मास्क को हटाना ही पड़ता है, लेकिन अब ऐसा नहीं करना पड़ेगा। अब आप मास्क पहनने-पहनने भी फेस आईडी लॉक को अनलॉक कर सकेंगे। हालांकि, इस सुविधा का लाभ केवल आईफोन वाले ही उठा सकते हैं। अब मास्क के साथ भी काम करेगा फेस आईडी फीचर! उन पहली कुछ कंपनियों में से एक है, जिसने फोन को अनलॉक करने के लिए वर्कअराउंड को लागू किया है। जिसमें पहले तो आपका iPhone आपके फेस पर मास्क लगा होने का पता लगाने के बाद पासकोड सिस्टम पर स्विच हो जाएगा। वहीं, Apple ने Apple वॉच के ओनर्स को पासकोड एंटर किए बिना या अपना मास्क हटाए बिना अपने iPhone को अनलॉक करने की परमिशन देकर इस प्रक्रिया को और भी ज्यादा आसान बना दिया है। अब एक और बड़े बदलाव की ओर काम हो रहा है। दरअसल, ऐप्पल फेस आईडी को मास्क के साथ काम करने की परमिशन देने के लिए आईफोन की एबिलिटी/क्षमता का टेस्ट कर रहा है, जिसमें ऐप्पल वॉच की आवश्यकता न पड़े। आईफोन इस नए फीचर पर कर रहा काम IOS 15.4 के पहले डेवलपर बीटा में एक निफ्टी फीचर है, जहां आप अपने आईफोन को फेस आईडी के जरिए अपने चेहरे का पता लगाने के लिए सेट कर सकते हैं। फीचर को सबसे पहले YouTuber ब्रैंडन बुच ने देखा था, जिन्होंने स्क्रीनशॉट भी शेयर किए हैं। जिससे हमें ये पता चल सका है कि Apple कैसे यूजर का आधा फेस कवर होने के बाद भी फेस आईडी का यूज करेगा। ऐप्पल की फेस आईडी और पासकोड सेटिंग्स में एक नई सेटिंग "यूज़ फेस आईडी विद अ मास्क" है , जिसे आप मास्क पहनते समय आईफोन को फेस आईडी का उपयोग करने की परमिशन देने के लिए शुरू कर सकते हैं। हालाँकि, इसको लेकर कुछ अलर्ट्स भी दिए गए हैं। ऐप्पल ने अपने नए फीचर के बारे में क्या कहा? इस फीचर के बारे में बात करते हुए ऐप्पल ने अपने डिस्क्रिप्शन में कहा है कि फेस आईडी फीचर अधिक सटीक रूप से काम करेगा, जब इसे ‘for full-face recognition only’ पर सेट किया जाएगा। इसका मतलब है कि मास्क से ढका हुआ चेहरा फेस आईडी को पूरी सिक्योरिटी के साथ काम नहीं करने दे सकता है। ऐप्पल का कहना है कि आंख के आसपास के इरिया की मदद से आईफोन मास्क के पहनने होने के बाद भी फेस आईडी से अनलॉक की परमीशन दे सकेगा। हालांकि 9to5Mac की मानें तो, सिर्फ न्यू iPhones ही इस सुविधा को सपोर्ट करेंगे। मतलब कि आईफोन के पुराने मॉडल्स में आपको ये सुविधा नहीं मिल सकेगी। लोगों की मास्क पहनने की आदत हो जाने के करीब दो साल बाद पहली बार ऐसा कोई फीचर आया है। ये तो हुई मास्क की बात, लेकिन ऐपल इसपर भी काम कर रहा है कि जब आप चश्मा लगाए हों, तब भी फेस आईडी आपको पहचान जाए। ऐप्पल ने फीचर डिस्क्रिप्शन में लिखा है कि, मास्क पहनते समय फेस आईडी का इस्तेमाल करना सबसे अच्छा काम करता है जब यह आपके द्वारा रेगुलर पहनने वाले चश्मे के पेयर को पहचानने के लिए सेट किया जाता है।" लेकिन ऐपल ने इसके लिए चेतावनी देते हुए ये भी बताया कि सन ग्लास मास्क के साथ काम नहीं करेंगे। क्योंकि अगर आप मास्क और सनग्लास दोनों एक ही समय पर लगाए होंगे, तो चेहरे का ओपन स्पेस कम होगा। क्योंकि sunglasses आंखों के आसपास के एरिया को छुपा देता है, इसलिए फेस आईडी काम नहीं करेगा। लेकिन अगर आप रेगुलर चश्मा जैसे reading glasses का इस्तेमाल करते हैं, तो फेस आईडी के लिए ये ठीक हो सकता है। न्यू फेस आईडी फीचर आईओएस 15-4 बीटा का हिस्सा है, इसलिए अभी फिलहाल केवल टेस्टर्स और डेवलपर्स के पास ही इसका एक्सेस है। Apple के सभी के लिए इसे उपलब्ध कराने में फिलहाल कुछ समय लगेगा। ये भी संभावना है कि अगर ऐप्पल को इस फीचर में कोई समस्या मिलती है या टेस्टर्स इसे नेगेटिव फीडबैक देते हैं, तो आपको ये फीचर दिखाई न दे।
from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://bit.ly/3r6zF7g
0 Comments