नई दिल्ली। टेलिकॉम कंपनियां Airtel, Jio और Vi एक दूसरे को टक्कर देने के लिए कई तरह के प्लान्स पेश करती हैं जिसके जरिए वो यूजर्स को अपनी तरफ आकर्षित कर पाएं। कुछ ही समय पहले इन कंपनियों ने अपने रिचार्ज प्लान्स में बढ़ोत्तरी कर दी थी जिसके सीधा फायदा BSNL को मिलता दिखाई दे रहा है। क्योंकि सरकारी स्वामित्व वाली कंपनी BSNL के प्लान्स काफी लोकप्रिय हो रहे हैं। यह एकमात्र ऐसी कंपनी है जिसने प्रीपेड रीचार्ज प्लान की कीमतों में किसी भी तरह की बढ़ोतरी नहीं की है। आज हम आपको BSNL के एक ऐसे प्रीपेड प्लान की जानकारी दे रहे हैं जो 28 दिन की वैधता के साथ आता है। इसकी कीमत 187 रुपये है और इसी कीमत के आस-पास Airtel, Jio और Vi जो प्लान्स दे रही हैं उनके बेनिफिट्स के मुकाबले BSNL बेहतर बेनिफिट्स दे रहा है। तो चलिए जानते हैं इन प्लान्स के बारे में। BSNL का प्लान: इस प्लान की वैधता 28 दिन की है। इसकी कीमत 187 रुपये है। इसमें यूजर्स को प्रतिदिन 2 जीबी डाटा दिया जा रहा है। साथ ही प्रतिदिन डाटा खत्म होने पर यूजर्स को 80Kbps की स्पीड मिलेगी। साथ ही अनलिमिटिड कॉलिंग की सुविधा दी जाएगा। वहीं, प्रतिदिन 100 एसएमएस की सुविधा भी दी जा रही है। Jio का प्लान: इस कंपनी के प्लान की कीमत 209 रुपये है जो BSNL की कीमत के आस-पास आता है। इसमें यूजर्स को प्रतिदिन 1 जीबी डाटा दिया जा रहा है। साथ ही किसी भी नंबर पर अनलिमिटेड कॉलिंग और 100 एसएमएस की सुविधा भी दी जा रही है। Airtel का प्लान: इस कैटेगरी में जो कंपनी का प्लान आता है उसकी कीमत 179 रुपये है। इसमें 28 दिन की वैधता दी जा रही है और केवल 2 जीबी डाटा दिया जा रहा है। साथ ही अनलिमिटिड कॉलिंग और डेली 100 एसएमएस की सुविधा भी दी जा रही है। साथ ही Prime Mobile Edition का एक्सेस भी दिया जा रहा है। Vi का प्लान: इसके प्लान की कीमत भी 179 रुपये है। साथ ही इसकी वैधता 28 दिन की होती है। साथ ही इसमें 2 जीबी डाटा दिया जाता है। वहीं, अनलिमिटिड कॉलिंग की सुविधा भी दी जा रही है। इसके अलावा प्रतिदिन 100 एसएमएस की सुविधा मिलती है।
from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/3pN04Gv
0 Comments