नई दिल्ली। मार्केट में लगभग हर तरह के टीवी हैं। सस्ते से सस्ता और महंगे से महंगा, कई विकल्प उपलब्ध हैं। हमने आपको बजट टेलिविजन्स के बारे में तो बहुत बार बताया है। लेकिन आज जिस स्मार्ट एंड्रॉइड टीवी के बारे में हम आपको बता रहे हैं जो उसकी कीमत हजारों में नहीं लाखों में है। हम बात कर रहे हैं की। आज इस टीवी की पहली सेल ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart पर आयोजित की जाएगी। तो चलिए आपको बता दें कि इस टीवी की कीमत, ऑफर्स और फीचर्स के बारे में। Vu QLED Premium TV की कीमत और ऑफर्स: इसकी कीमत 1,50,000 रुपये है। अगर आप HSBC क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं तो आपको 10 फीसद तक डिस्काउंट दिया जाएगा। साथ ही Flipkart Axis बैंक क्रेडिट कार्ड के जरिए पेमेंट करने पर 5 फीसद का अनलिमिटेड कैशबैक दिया जाएगा। No cost EMI के तहत इस टीवी को हर महीने न्यूनतम 25,000 रुपये देकर खरीदा जा सकेगा। वहीं, स्टैंडर्ड EMI के तहत हर महीने 5,200 रुपये देकर खरीदा जा सकेगा। इसके साथ 1 साल की डॉमेस्टिक वारंटी दी जा रही है। बता दें कि यह सेल Flipkart पर दोपहर 12 बजे से आयोजित की जाएगी। Vu QLED Premium TV के फीचर्स: इसकी स्क्रीन 75 इंच की है। यह Ultra HD (4K) LED Smart Android TV है। यह टीवी Netflix, Prime Video, Disney+Hotstar और Youtube को सपोर्ट करता है। इसमें गूगल अस्सिटेंट और क्रोमकास्ट इन-बिल्ट है। इसका साउंड आउटपुट 40W है और रिफ्रेश रेट 60Hz है। इसमें 4 स्पीकर्स दिए गए हैं। यह डॉल्बी एटमस और डॉल्बी डिजिटल ऑडियो को सपोर्ट करता है। इसमें क्वाड-कोर प्रोसेसर के साथ 2 जीबी की रैम और 16 जीबी की स्टोरेज दी गई है। यह कास्टिंग के लिए लैपटॉप, मोबाइल, पीसी को सपोर्ट करता है। साथ ही इसमें स्मार्ट रिमोट भी दिया गया है। क्योंकि यह एक स्मार्ट टीवी है तो इसमें इंटरनेट एक्सेस किया जा सकेगा।
from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/3sZu7ge
0 Comments