Redmi Note 11T 5G First Sale: दोपहर 12 बजे सेल होगी शुरू, 6 महीने के लिए ये सर्विस मिल रही बिल्कुल फ्री

नई दिल्ली। Note 11T 5G First Sale: कुछ ही दिन पहले को लॉन्च किया गया था। यह फोन भारत में आज से खरीदने के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। आज इसकी पहली सेल आयोजित की जा रही है। इसे ई-कॉमर्स वेबसाइट Amazon और कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट से खरीदा जा सकेगा। अगर आप 5000 एमएएच बैटरी और 50 मेगापिक्सल से लैस कैमरा वाला फोन खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो यह फोन आपके लिए परफेक्ट विकल्प साबित हो सकता है। तो चलिए जानते हैं Redmi Note 11T 5G की कीमत और ऑफर्स की डिटेल्स। Redmi Note 11T 5G की कीमत और ऑफर्स: इस फोन के 6 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 14,999 रुपये है। वहीं, इसके 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 15,999 रुपये है। इसके 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 17,999 रुपये है। इसकी सेल दोपहर 12 बजे से ई-कॉमर्स वेबसाइट Amazon पर आयोजित की जाएगी। ऑफर्स की बात करें तो ICICI बैंक के क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड के जरिए 1,000 रुपये का इंस्टैंट डिस्काउंट दिया जाएगा। वहीं, 6 महीने की फ्री रिप्लेसमेंट सर्विस दी जाएगी। साथ ही नो कॉस्ट EMI पर भी फोन को खरीदा जा सकेगा। Redmi Note 11T 5G के फीचर्स: फोन में एंड्रॉइड 11 आधारित MIUI 12.5 दिया गया है। साथ ही इसमें 6.6 इंच का फुल-एचडी+ डिस्प्ले दिया गया है। इसका पिक्सल रेजोल्यूशन 1080x2400 होगा। इसका रिफ्रेश रेट 90 हर्ट्ज है। इसका आस्पेक्ट रेश्यो 20:9 है। यह फोन ऑक्टा-कोर मीडियाटेक डायमेंसिटी 810 प्रोसेसर के साथ आता है। इशें 8 जीबी तक की रैम और 128 जीबी तक की स्टोरेज दी गई है। फोन में ड्यूल रियर कैमरा दिया गया है। इसका प्राइरी सेंसर 50 मेगापिक्सल का है। दूसरा 8 मेगापिक्सल का है। सेल्फी के लिए इसमें 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। फोन में 5000 एमएएच की बैटरी दी गई है जो 33W Pro फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।


from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/3yKp4Bd

Post a Comment

0 Comments

Featured post

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अक्षरा-अभिमन्यु की शादी के बाद बढ़ीं मुश्किलें, शो में आया बड़ा ट्विस्ट