नई दिल्ली। ऑनलाइन ट्रांजेक्शन जितना आपके बहुत सारे कामों को आसान बना देता है, उतना ही ऑनलाइन ट्रांजेक्शन के दौरान आपकी जरा सी लापरवाही आपके लिए कभी कभी घातक भी साबित हो सकती है। क्योंकि इस वक्त ऑनलाइन स्कैम बड़ी तेजी से बढ़ रहा है। ऐसे में इसको लेकर ने अपने कस्टमर्स को आगाह किया है। e-KYC स्कैम में फंसने से खुद को बचाने के लिए कंपनी ने कुछ टिप्स भी शेयर किए हैं। इससे पहले इस साल की शुरुआत में भारती एयरटेल और वोडाफोन भी अपने कस्टमर्स अलर्ट कर चुके हैं। e-KYC वेरिफिकेशन के नाम पर होने स्कैम से बच के: e-KYC वेरिफिकेशन के नाम पर होने वाली ठगी से जरा बचकर रहे। इसको लेकर Reliance Jio ने अलर्ट जारी करते हुए कहा है कि e-KYC वेरिफिकेशन के नाम पर आने वाले किसी भी कॉल या फिर मैसेज पर आप रिस्पांड यानी कि प्रतिक्रिया ना दें। क्योंकि ये किसी फ्रॉडस्टर्स की शरारत हो सकती है, जो यूजर्स को KYC वेरिफिकेशन के नाम पर किसी नंबर पर कॉल करने के लिए कहते हैं। ऐसे में यूजर्स ऐसे किसी भी फ्रॉड कॉल से सावधान रहें। KYC अपडेट करने के लिए न करें ऐप डाउनलोड: इतना ही नहीं, KYC अपडेट करने के लिए अपने फोन या फिर पीसी पर किसी भी तरह का कोई भी ऐप डाउनलोड न करें। ऐसा करने से स्कैमर्स तक आपके डिवाइस का एक्सेस पहुंच सकता है और इससे आपका फाइनेंशियल नुकसान झेलना पड़ सकता है। महत्वपूर्ण डिटेल्स को तो भूलकर भी न करें शेयर: ये कई बार यूजर्स को समझाया जा चुका है और यहां तक की तमाम कंपनी और साइबर एक्सपर्ट्स भी ये कई बार दोहरा चुके हैं कि कस्टमर्स भूलकर भी अपनी कोई भी जरूरी डिटेल्स जैसे कि आधार नंबर, ओटीपी, बैंक अकाउंट नंबर आदि किसी के साथ भी शेयर न करें। ऐसी बात निकलकर सामने आई है कि जियो के फेक कस्मटर केयर बनकर ठगबाज कस्टमर्स से जरूरी डिटेल्स मांग रहे है। ऐसे में आप खुद किसी फ्रॉड में न फंस जाएं, इसके लिए ऐसी कोई भी जरूरी डिटेल किसी के साथ भी शेयर न करें। …इस तरह की किसी भी कॉल आने पर हो जाएं सावधान Reliance Jio ने अपने यूजर्स को आगाह करते हुए कहा है कि वो ऐसी किसी भी SMS/कॉल्स से सावधान रहें, जो उनसे e-KYC पूरा करने के लिए कहते हैं। साथ ही ये भी कहते हैं कि e-KYC पूरा ना होने पर उनके कनेक्शन को बंद कर दिया जाएगा। कंपनी ने स्पष्ट रूप से कहा है कि उनके कस्टमर्स ऐसे स्कैमर्स के झांसे में बिल्कुल न आएं और ऐसी कॉल्स या फिर मैसेज को इग्नोर कर दें। मैसेज पर आए किसी में अनजान लिंक पर न करें क्लिक: Reliance Jio ने यूजर्स को ये भी अलर्ट किया है कि मैसेज पर आए किसी भी अनजान लिंक पर क्लिक न करें, जिनके e-KYC करने की बात कही गई हो। साथ ही इनके अलावा भी किसी भी अनजान लिंक पर कस्टमर्स बिल्कुल क्लिक न करें। कंपनी ने ये भी स्प्ष्ट किया है कि वो अपने कस्मटर्स को कभी भी ‘माय जियो ऐप’ के अलावा कोई भी थर्ड पार्टी ऐप डाउनलोड करने के लिए बिल्कुल नहीं कहेगा। इससे भी आज अंदाजा लगा सकते हैं कि आप को कोई ठगने की फिराक में हैं> ऐसे में आपकी थोड़ी से सावधानी आपके किसी बड़े ठग में फंसने से बचा सकती है. तो जरा संभल कर।
from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/3zaSCbd
0 Comments