Infinix Note 11s: 12,999 रुपये वाले फोन को 451 रुपये में ऐसे ले आएं घर, 12PM बजे से सेल होगी शुरू

ई दिल्ली। कुछ ही दिन पहले भारतीय मार्केट में को लॉन्च किया गया था। आज इस फोन की पहली सेल आयोजित होने जा रही है। इसे दोपहर 12 बजे से ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart से खरीदा जा सकेगा। इसके साथ कई ऑफर्स भी दिए जा रहे हैं। इस फोन को इंट्रोडक्ट्री प्राइस 12,999 रुपये की शुरुआती कीमत में खरीदा जा सकेगा। इस फोन के साथ SBI कार्ड ऑफर भी दिया जाएगा। साथ ही EMI ऑफर भी दिया जाएगा। तो चलिए जानते हैं Note 11s की कीमत और इस पर मिलने वाले ऑफर्स। Infinix Note 11s की कीमत और ऑफर्स: इस फोन के 6 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 16,999 रुपये है जिसे 12,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा। SBI कार्ड से इसका पेमेंट करने पर 10 फीसद का ऑफ दिया जाएगा। साथ ही 451 रुपये की शुरुआती EMI के साथ फोन को खरीदा जा सकेगा। इसके अलावा फोन के 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 14,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा। इस फोन की सेल दोपहर 12 बजे से Flipkart पर आयोजित की जाएगी। Infinix Note 11s के फीचर्स: इस फोन में 6.95 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है। यह फोन मीडियाटेक हेलियो जी96 प्रोसेसर से लैस है। इसमें 6 जीबी और 8 जीबी रैम दी गई है। साथ ही 64 जीबी और 128 जीबी स्टोरेज भी दी गई है। इसकी स्टोरेज को 512 जीबी स्टोरेज तक बढ़ाया जा सकेगा। वहीं, फोन में ट्रिपल रियर कैमरा दिया गया है। इसका प्राइमरी सेंसर 50 मेगापिक्सल का है। दूसरा 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर है। तीसरा 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस है। फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का सेल्फी किया गया है। फोन में 5000 एमएएच की बैटरी दी गई है।


from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/3mlOO1D

Post a Comment

0 Comments

Featured post

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अक्षरा-अभिमन्यु की शादी के बाद बढ़ीं मुश्किलें, शो में आया बड़ा ट्विस्ट