Apple के इन iPhone मॉडल्स को नहीं मिलेगा iOS 16 Update! कहीं आप भी तो नहीं करते यूज

Apple ने कुछ समय पहले अपने लेटेस्ट iOS 15.2 को रिलीज किया था और अब कंपनी अपने अगले iOS 16 के लॉन्च की तैयारी में जुट गई है। आईफोनसॉफ्ट के मुताबिक, कंपनी का प्लान अब को रोलआउट करने का है लेकिन एक तरफ नए अपडेट की बात सामने आ रही है तो वहीं दूसरी तरफ कुछ मॉडल्स को सपोर्ट ना मिलने की खबरें भी सामने आ रही हैं। आईओएस 16 के अलावा iPadOS 16 पर भी काम चल रहा है। आईपैड ओएस 16 अपडेट का भी सपोर्ट कुछ मॉडल्स में नहीं मिलने की खबरें सामने आ रही हैं, आइए आपको बताते हैं आखिर कौन से हैं वो मॉडल्स। iOS 16 Update: इन Apple iPhone मॉडल्स में सपोर्ट नहींकहा जा रहा है कि आईओएस 16 अपडेट का सपोर्ट के अलावा और (फर्स्ट जेनरेशन) मॉडल को नहीं मिलने की बात कही जा रही है। iPadOS 16 Update: इन मॉडल्स में नहीं मिलेगा सपोर्टआईपैड ओएस 16 अपडेट का सपोर्ट iPad Air 2, iPad mini 4 के अलावा आईपैंड के पांचवे जेनरेशन और 2015 आईपैड प्रो मॉडल्स को नहीं मिलने की खबरें सामने आ रही हैं। गौर करने वाली बात यह है कि ये अभी केवल लीक्स हैं, इस मामले में फिलहाल ऐपल की तरफ से कोई भी जानकारी नहीं दी गई है। रिपोर्ट से इस बात का पता चला है कि iOS 16 से पर्दा WWDC 2022 में उठाया जाएगा, पहले भी ऐसा सुनने को मिला था कि आईफोन एसई और आईफोन 6एस को iOS 15 अपडेट नहीं मिलेगा लेकिन बाद में आईओएस 14 पर चल रहे सभी डिवाइस के लिए अपडेट को जारी कर दिया गया था। आईफोनसॉफ्ट की रिपोर्ट में इस बात का भी जिक्र है कि iOS 16 को रन करने के लिए कम से कम ए10 चिपसेट की जरूरत है, अगर इस बात पर गौर करें तो आईफोन 6एस, आईफोन 6 और आईफोन एसई (फर्स्ट जेनरेशन) मॉडल को आईओएस 16 अपडेट नहीं मिलेगा क्योंकि ये सभी डिवाइस iOs9 पर काम करते हैं।


from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/32h9VLr

Post a Comment

0 Comments

Featured post

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अक्षरा-अभिमन्यु की शादी के बाद बढ़ीं मुश्किलें, शो में आया बड़ा ट्विस्ट