Apple AirPods और 29W पावर एडप्टर का प्रोटोटाइप लीक, जानें कैसे होगा

नई दिल्ली। और Apple 29W चार्जर का प्रोटोटाइप ऑनलाइन लीक हुआ है। ट्विटर पर AirPods और Apple के 29W USB-C पावर एडॉप्टर की एक ट्रांसपेरेंट डिजाइन वाली फोटो शेयर की गई हैं। इन रेंडर्स में Apple का डिजाइन प्रोसेस प्लास्टिक शेल के जरिए नजर आ रहा है। लीक हुई तस्वीरों के हिसाब से ट्रांसकुलेंट डिजाइन प्रोडक्ट के इंटरनल सिस्टम को दिखाता है। हालांकि, टेक दिग्गज ने ट्रांसपेरेंट AirPods या चार्जर को पेश करने के बारे में कोई ऑफिशियल घोषणा नहीं की है। आपको बता दें कि Apple डिवाइस कलेक्टर Giulio Zompetti ने Apple AirPods और Apple 29W USB-C पावर एडप्टर के ट्रांसपेरेंट प्रोटोटाइप की फोटो ट्विटर पर शेयर किया है। AirPods की फोटो में ईयरबड्स के स्टेन और शेल वाले ट्रांसपेरेंट प्लास्टिक केस नजर आता है। ट्रू वायरलेस स्टीरियो ईयरबड्स के इंटरनल पार्ट को नॉर्मल व्हाइट प्लास्टिक के साथ भी नजर आता है। हालांकि, यह पता नहीं चलता है कि AirPods का कौन से मॉडल आ सकता है। ऐसी संभावना है कि फर्स्ट या सेकेंड जनरेशन के AirPods आने की उम्मीद है। वर्तमान में Apple AirPods और AirPods Pro सिर्फ व्हाइट कलर ऑप्शन में मौजूद है। लीक हुई फोटो के डिजाइन के हिसाब से बात करें तो यह इंजीनियर्स द्वारा इंटरनल टेस्टिंग के लिए इस्तेमाल किए जाने वाला प्रोटोटाइप होने की उम्मीद है। OnePlus के को-फाउंडर Carl Pei द्वारा यूके बेस्ड फर्म के जरिए लॉन्च किए गए Nothing Ear 1 TWS इयरफोन में एक ट्रांसपेरेंट आउटर केसिंग और चार्जिंग केस है। भारत में इस इयरफोन को इस साल जुलाई में लॉन्च किया गया था। कीमत की बात की जाए तो इस इयरफोन की कीमत 6,999 रुपये है। Apple का 29W USB-C पावर एडॉप्टर प्रोटोटाइप भी ट्रांसपेरेंट केसिंग के साथ नजर आ सकता है। 2015 में 12 इंच मैकबुक के साथ 29W पावर एडॉप्टर आया था। Apple ने इसे 2018 में बंद कर दिया था और इसकी जगह एक्सेसरी के तौर पर 30W USB-C पावर एडप्टर देना शुरू कर दिया था, जिसकी कीमत भारत में 4,900 रुपये है। इसके अलावा Apple भी एक मल्टी-डिवाइस चार्जर पर काम कर रहा है। हालांकि इस प्रोडक्ट की लॉन्च की सही तारीख की जानकारी नहीं है।


from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/3rCLFOk

Post a Comment

0 Comments

Featured post

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अक्षरा-अभिमन्यु की शादी के बाद बढ़ीं मुश्किलें, शो में आया बड़ा ट्विस्ट