नई दिल्ली। सर्दियों के मौसम में उत्तर भारत में रहने वाले लोगों को राहत प्रदान करने के लिए अब हीटर की जरूरत पड़ रही है। अगर आपके पास हीटर नहीं है या फिर पुराने हीटर की जगह नया हीटर लाने की सोच रहे हैं तो हम आपको ऐसे हीटर्स के बारे में बता रहे हैं जो कि एसी की तरह दीवार पर फिट हो जाते हैं और पूरे रूम में हीटिंग प्रदान करते हैं। अन्य हीटर रूम के में किसी खास जगह को हीटिंग करते हैं, जिसकी वजह से बाकी रूम ठंडा ही रहता है। ऐसे में ई-कॉमर्स साइट Amazon पर मिलने वाले वॉल हीटर आपकी इस समस्या को दूर कर सकते हैं। इन हीटर में तापमान देखने के लिए LED डिस्प्ले दी गई होती है, जिसमें आप 8 घंटे तक तापमान सेट कर सकते हैं। आइए इन हीटर के बारे में और इन पर मिलने वाले ऑफर के बारे में जानते हैं। Weltherm Wall Heater Octane+ with ERP Standardकीमत के लिए इस वॉल हीटर की कीमत 9,280 रुपये है, लेकिन 31 प्रतिशत डिस्काउंट के बाद इसे 6,780 रुपये में खरीदा जा सकता है। इस हीटर को वॉल पर फिट किया जा सकता है। इस हीटर में टच स्क्रीन LED डिस्प्ले दी गई है। यह फुली रिमोट कंट्रोल है। इस हीटर में 8 घंटे तक का टाइमर लगाया जा सकता है। इस हीटर में दो पावर मोड दिए गए हैं, जिसमें पावर कम खर्च होती है। इसके साथ ही इसमें हीटर चलने पर ऑक्सीजन बर्न नहीं होती है। डाइमेंशन की बात की जाए तो इस हीटर की लंबाई 52.3cm, चौड़ाई 13cm और ऊंचाई 19cm है। Weltherm Wall Heater Phoenix+ with ERP Standardकीमत की बात की जाए तो इस वॉल हीटर की कीमत 8,440 रुपये है, लेकिन 29 प्रतिशत डिस्काउंट के बाद इसे 5,970 रुपये में खरीदा जा सकता है। यह एक वॉल माउंट रूम हीटर है। इस हीटर में टच स्क्रीन LED डिस्प्ले, 8 घंटे का टाइमर, फुल फंक्शन रिमोट कंट्रोल दिया गया है। इस हीटर में फेन, लो और हाई जैसे 3 मोड मिलते हैं। इसके साथ ही इसमें हीटर चलने पर ऑक्सीजन बर्न नहीं होती है। डाइमेंशन की बात की जाए तो इस हीटर की लंबाई 15cm, चौड़ाई 56cm और ऊंचाई 19cm है। इस हीटर के चलने पर ऑक्सीजन बर्न नहीं होती है। इसमें अतिरिक्त सेफ्टी के लिए थर्मल फ्यूज है। साथ ही ओवरहीटिंग प्रोटेक्शन और हाई थर्मल एफिशिएंसी दिया गया है। EVER MALL Heater Fan Home, Office Wall Hanging Warmer Ceramic Thermal Heating Radiator Conditionerकीमत की बात करें तो इस वॉल हीटर की कीमत 13,000 रुपये है, लेकिन 50 प्रतिशत डिस्काउंट के बाद इसे 6,500 रुपये में खरीदा जा सकता है। यह हीटर ऑफिस या घर के रूम की वॉल पर आसानी से फिट हो सकता है। डाइमेंशन की बात करें इस हीटर की लंबाई 76.2cm, चौड़ाई 22.9m, ऊंचाई 17.8cm और वजन 450 ग्राम है। RHYDON 220V Electric Red Heater Wall Mounted Convection with Remote Control & Digital Timing in Homeकीमत की बात करें तो इस वॉल हीटर की कीमत 12,000 रुपये है, लेकिन 46 प्रतिशत डिस्काउंट के बाद इसे 6,490 रुपये में खरीदा जा सकता है। इस हीटर को दीवार पर लगा सकते हैं। डाइमेंशन की बात करें इस हीटर की लंबाई 22cm, चौड़ाई 12m और ऊंचाई 53cm है।
from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/3mEENgk
0 Comments