नई दिल्ली। अगर आप किसी ऐसे फोन की तलाश में हैं जो दमदार बैटरी के साथ आता हो और उसकी कीमत भी 10,000 रुपये से कम हो तो आज हम आपको एक जबरदस्त फोन और उस पर मिल रहे ऑफर की जानकारी दे रहे हैं। Amazon पर Mobile Saving Days का आयोजन किया गया है। इस दौरान वैसे तो कई फोन्स पर भारी डिस्काउंट दिया जा रहा है लेकिन हम जिस फोन के बारे में आपको बता रहे हैं वो 6000 एमएएच की दमदार बैटरी के साथ आता है। हम बात कर रहे हैं की। इस फोन को बेहद ही कम कीमत में घर लाया जा सकता है। इसे 414 रुपये प्रतिमाह EMI पर भी खरीदा जा सकता है। साथ ही इसे मात्र 449 रुपये में भी खरीदा जा सकता है। तो चलिए जानते हैं इस ऑफर के बारे में Tecno Spark 7T की कीमत और ऑफर्स: इस फोन के 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 10,990 रुपये है। लेकिन इसे 2,191 रुपये के डिस्काउंट के साथ मात्र 8,799 रुपये में खरीदा सकता है। आप इस फोन को EMI पर भी खरीद सकते हैं। इसके लिए आपको हर महीने 414 रुपये का भुगतान करना होगा। इसे नो कॉस्ट EMI पर भी खरीदा जा सकेगा। इसके साथ ही अगर आपके पास कोई पुराना फोन है जिसे आप एक्सचेंज करना चाहते हैं तो आपको 8,350 रुपये का एक्सचेंज ऑफर मिल जाएगा। अगर आपको पूरी एक्सचेंज वैल्यू मिल जाती है तो आपको यह फोन मात्र 449 रुपये में मिल जाएगा। इसके अलावा कुछ कार्ड ऑफर्स भी दिए जा रहे हैं। Tecno Spark 7T के फीचर्स: यह फोन ड्यूल-सिम पर काम करता है। यह एंड्रॉइड 11 के साथ आता है। इसमें 6.52 इंच का एचडी प्लस डॉट नॉच आईपीएस डिस्प्ले दिया गया है। यह फोन ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हेलियो जी35 प्रोसेसर से लैस है। इसमें 4 जीबी रैम और 54 जीबी स्टोरेज दी गई है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 512 जीबी तक बढ़ाया जा सकेगा। Tecno Spark 7T में ड्यूल रियर कैमरा दिया गया है। इसका पहला सेंसर 48 मेगापिक्सल का है जिसका अपर्चर ƒ/1.8 है। सेल्फी के लिए फोन में 8 मेगापिक्सल का सेंसर दिया गया है। यह फोन 6000 एमएएच की बैटरी के साथ आता है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में Wi-Fi, 4G, GPS, Bluetooth v5, OTG जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/3E87TKL
0 Comments