नई दिल्ली। कोरोना का ओमीक्रॉन वेरिएंट तेजी से अपने पैर पसार रहा है, जिसकी वजह से लोग काफी डरे हुए हैं। कोरोना केसेज में बढ़ोत्तरी के बाद से अब लोग और ज्यादा सतर्क हो गए हैं और खास सावधानियां भी बरत रहे हैं। बढ़ते कोरोना के मामलों के सामने आने के बाद पोर्टेबल मेडिकल इक्विपमेंट्स की डिमांड भी तेजी से बढ़ जाती है। इन इक्विपमेंट्स में थर्मोमीटर गन भी शामिल है आपके शरीर के बदलते हुए तापमान पर नजर रखती है और इसमें किसी भी तरह का बदलाव दिखाई देने पर इंडिकेट कर देती है। अगर आप अपने परिवार की सेहत को मॉनिटर करने के लिए इस गन को खरीदने के बारे में विचार कर रहे हैं तो आपको जानकर खुशी होगी कि इस पर भारी डिस्काउंट की पेशकश की जा रही है जिससे यूजर इसकी खरीद पर भारी बचत कर सकते हैं। आज हम आपको ऐसे थर्मॉमीटर्स के बारे में बताने जा रहे हैं जिनपर भारी डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है। BPL Accudigit F2 Non Contact Infrared फ्लिपकार्ट पर BPL Accudigit F2 Non Contact Infrared Thermometer की खरीद पर सबसे ज्यादा 75 फीसद का डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है। इस थर्मामीटर की खरीद पर ग्राहक भारी बचत कर सकते हैं। ग्राहक इसे 1,948 रुपये में खरीद सकते हैं। इस थर्मामीटर गन में एडवांस टेम्प्रेचर सेंसर, एलसीडी डिस्प्ले समेत फीवर अलार्म जैसे कई बेहतरीन फीचर्स दिए जाते हैं। Control D 211 Infrared Thermometer Thermometer (White, Purple) Control D 211 Infrared Thermometer Thermometer पर भी फ्लिपकार्ट पर डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है। इसे ग्राहक 799 रुपये में खरीद सकते हैं। ये थर्मामीटर बेहद ही सटीक तरीके से काम करता है। इस पर कंपनी की तरफ से 68 फीसद का डिस्काउंट दिया जा रहा है। ये हाईटेक फीचर्स से लैस थर्मामीटर है। यूजर्स इसे आसानी से कैरी कर सकते हैं।
from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/3ecjIFf
0 Comments