6,990 रुपये की शुरुआती कीमत में मिल रहा Smart TV और फुली ऑटोमैटिक वॉशिंग मशीन, शुरू होने वाली है सेल

नई दिल्ली। ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart पर Jingle Days Sale का आयोजन किया जा रहा है। यह सेल 25 दिसंबर से लेकर 29 दिसंबर तक चलेगी। इस दौरान स्मार्ट टीवी और वॉशिंग मशीन ब्रांड Thomson एक से बढ़कर एक डील ला रहा है। अगर आप नया स्मार्ट टीवी और वॉशिंग मशीन खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो यह आपके लिए अच्छा मौका साबित हो सकता है। तो चलिए जानते हैं इन ऑफर्स के बारे में। स्मार्ट टीवी पर मिल रहा ये डिस्काउंट: Thomson के 24TM2490 मॉडल को 7,999 रुपये के बजाय 7,499 रुपये में खरीदा जा सकेगा। वहीं, इसके 32PATH0011 मॉडल को 13,499 रुपये के बजाय 12,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा। इसके अलावा 32PATH0011BL मॉडल को 13,999 रुपये के बजाय 13,499 रुपये में, 32TM3290 मॉडल को 10,999 रुपये के बजाय 9,999 रुपये में, 40PATH7777 मॉडल को 19,499 रुपये के बजाय 18,999 रुपये में, 42PATH2121 मॉडल को 20,999 रुपये के बजाय 19,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा। 43OPMAX9099 मॉडल को 26,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा। इसकी ओरिजनल कीमत 27,999 रुपये है। इसके अलावा 43PATH0009 BL को 22,499 के बजाय 21,999 रुपये में, 43PATH4545BL मॉडल को 24,999 रुपये के बजाय 23,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा। इसके अलावा भी कई मॉडल्स पर ऑफर दिए जा रहे हैं। वॉशिंग मशीन पर मिल रहा ये डिस्काउंट: Thomson 6.5 kg Semi Automatic मशीन को महज 6,990 रुपये में खरीदा जा सकेगा। इसकी वास्तविक कीमत 9,999 रुपये है। Thomson 7 kg Semi Automatic की बात करें तो इसे 10,499 रुपये के बजाय 7,490 रुपये में खरीदा जा सकेगा। Thomson 7.5 kg Semi Automatic मशीन को 10,999 रुपये के बजाय 7,990 रुपये में, Thomson 8.5 kg Semi Automatic मशीन को 12,999 रुपये के बजाय 9,490 रुपये में, Thomson 6.5 kg Fully Automatic मशीन को 18,999 रुपये के बजाय 11,999 रुपये में, Thomson 7.5 kg Fully Automatic मशीन को 21,999 रुपये के बजाय 13,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा। वहीं, Thomson 10.5 kg Fully Automatic मशीन को 39,990 रुपये के बजाय 28,499 रुपये में और Thomson 8.5 kg Fully Automatic मशीन को 39,990 रुपये के बजाय 22,499 रुपये में खरीदा जा सकेगा।


from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/3Fp7YLE

Post a Comment

0 Comments

Featured post

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अक्षरा-अभिमन्यु की शादी के बाद बढ़ीं मुश्किलें, शो में आया बड़ा ट्विस्ट