नई दिल्ली। टेलिकॉम कंपनी Airtel ने अपने रिचार्ज प्लान्स की कीमत को बढ़ा दिया गया है। इस बढ़ोतरी के बाद प्लान्स की कीमत अब और भी ज्यादा हो गई है। अगर आप एक एयरटेल यूजर हैं और आप 500 रुपये से कम में अपने लिए एक परफेक्ट प्लान ढूंढ रहे हैं तो हम आपको एक शानदार प्लान के बारे में बता रहे हैं। आज हम आपको एयरटेल के एक ऐसे ही शानदार प्रीपेड प्लान के बारे में बता रहे हैं जिसकी कीमत 500 रुपये से कम है। इसकी वैधता 56 दिनों की है। यहां हम आपको Jio और Vi के प्लान की डिटेल्स भी बता रहे हैं। Airtel का 476 रुपये का प्लान: Airtel के इस रीचार्ज प्लान की कीमत 476 रुपये है। इसमें यूजर्स को 56 दिन की वैधता दी जाती है। साथ ही हर रोज 1.5 जीबी डाटा दिया जाता है। 56 दिन की वैधता के साथ यह प्लान यूजर्स को 84 जीबी डाटा उपलब्ध कराता है। डाटा के अलावा इसमें अनलिमिटेड कॉलिंग जैसे बेनेफिट्स भी शामिल है। इसमें प्रतिदिन 100 एसएमएस भी दिए जा रहे हैं। डाटा, कॉलिंग व एसएमएस के अलावा भी कई बेनिफिट्स मौजूद हैं जिसमें Apollo 24|7 Circle, Free Hellotunes, Wynk Music आदि का फ्री सब्सक्रिप्शन उपलब्ध कराया गया है। वहीं, FASTag पर 100 रुपये का कैशबैक दिया जाएगा। Jio का 479 रुपये का प्लान: इस प्लान की कीमत 479 रुपये है। इसमें यूजर्स को 1.5 जीबी डाटा प्रतिदिन दिया जा रहा है। साथ ही 56 दिन की वैधता भी दी जा रही है। कुल मिलाकर इस पैक में 84 जीबी डाटा दिया जाएगा। साथ ही हर नेटवर्क के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग दी जा रही है। साथ ही प्रतिदिन 100 एसएमएस प्रतिदिन दिए जा रहे हैं। वहीं, Jio ऐप्स का सब्सक्रिप्शन भी दिया जा रहा है। Vi का 479 रुपये का प्लान: कंपनी के इस प्लान की कीमत 479 रुपये है। हर नेटवर्क पर कॉल करने के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा दी जा रही है। साथ ही हर दिन 1.5 जीबी डाटा दिया जा रहा है। इसकी वैधता 56 दिन की है। इसमें भी 84 जीबी डाटा पूरी वैधता के दौरान दिया जा रहा है। इसमें वीकेंड डाटा रोलओवर की सुविधा दी जा रही है। वहीं,Vi Movies & TV Classic का एक्सेस भी दिया जा रहा है। वहीं, ViApp के जरिए हर महीने 2 जीबी तक डाटा उपलब्ध कराया जा रहा है।
from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/32AcbgN
0 Comments