नई दिल्ली। अगर हम आपको कहें कि आप 300 रुपये से भी कम में इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस खरीद सकते हैं तो क्या आप यकीन करेंगे? नहीं... तो चलिए आपकी नहीं को हां में बदलते हैं। बता दें कि आप 300 रुपये से कम में इयरफोन, फ्लैश ड्राइव या माउस जैसी चीजें खरीद सकते हैं। अगर आप इनमें से कुछ भी खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो यहां हम आपको इन्हीं डिवाइसेज की बारे में बता रहे हैं। तो चलिए जानते हैं कि आप 300 रुपये से कम में क्या-क्या खरीद सकते हैं। ये सभी डिस्काउंट्स Amazon पर दिए जा रहे हैं। pTron Pride Lite HBE (High Bass Earphones) in-Ear Wired Headphones- यह इन-लाइन माइक के साथ आता है। स्टीरियो ऑडियो के लिए इसमें 10mm दमदार ड्राइवर दिया गया है। साथ ही नॉयस कैंसिलेशन फीचर भी दिया गया है। वैसे तो इसकी कीमत 899 रुपये है। लेकिन इसे 700 रुपये के साथ 199 रुपये में खरीदा जा सकेगा। Zebronics Zeb-Alex Wired USB Optical Mouse- इसमें 3 बटन्स दिए गए हैं। यह मात्र 170 रुपये में खरीदा जा सकता है। यह वायर्ड ऑप्टिकल माउज है। इसके साथ 1 साल की वारंटी दी जा रही है। BRYT USB 16GB M-2.0 Metal Body- यह एक पेन ड्राइव है जिसे मात्र 279 रुपये में खरीदा जा सकता है। यह 16 जीबी स्टोरेज के साथ आता है। इसके साथ 10 साल की वारंटी दी जा रही है। Zebronics ZEB-KM2100 Multimedia USB Keyboard- यह 114 कीज के साथ आता है। इसमें 12 डेडिकेटेड मल्टीमीडिया कीज और Rupee की मौजूद है। इसे मात्र 299 रुपये में खरीदा सकता है। इसके साथ 1 वारंटी दी जा रही है। InfiZone™ USB Hub 2.0 Multi USB Port- इसमें 4 पोर्ट्स दिए गए हैं। साथ ही ऑन और ऑॉफ स्विच दिया गया है। इसे महज 269 रुपये में खरीदा जा सकता है।
from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/3mCWPzt
0 Comments