नई दिल्ली। में तीन नए फीचर्स को शामिल किया गया है। WhatsApp के वेब प्लेटफॉर्म में यूजर्स अब इन फीचर्स का लाभ ले पाएंगे। जानकारी के अनुसार यूजर्स अब वेब संस्करण पर इमेज को एडिट कर पाएंगे। इतना ही नहीं लिंक का पूर्वावलोकन भी कर सकते हैं साथ ही साथ यूजर्स को यह एक नया स्टिकर सजेशन फीचर भी मिलने वाला है जो चैटिंग के एक्सपीरियंस को बदल कर रख देगा। उपयोगकर्ता अब संदेश टाइप करने पर स्टिकर सुझाव प्राप्त करेंगे, जो उन्हें अपनी बातचीत के लिए सही स्टिकर खोजने की अनुमति देगा। जो लोग बातचीत के दौरान स्टिकर का उपयोग करते हैं, उन्हें सामान्य रूप से सही स्टिकर खोजने के लिए कई टैब से गुजरना पड़ता है, इसकी वजह से कई बार यूजर्स को दिक्कत भी होने लगती है लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। WhatsApp Web के इस नये अपडेट्स से यूजर्स को लगातार होने वाली इस दिक्कत से छुटकारा मिलेगा। कंपनी ने कहा, "हमने इस सुविधा को गोपनीयता को ध्यान में रखते हुए बनाया है, इसलिए निश्चिंत रहें कि व्हाट्सएप आपकी खोजों को नहीं देख सकता है, और आपके व्यक्तिगत संदेश हमेशा एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन द्वारा सुरक्षित रहते हैं।" WhatsApp Web में एक मीडिया एडिटर फीचर भी जोड़ा है। अब तक, यह केवल ऐप के मोबाइल संस्करण पर ही संभव था यदि कोई इमेज एडिट करना हो तब ये फीचर काम आता था लेकिन अब WhatsApp Web में भी इसे जोड़ा गया है। अब कोई भी अपने कंप्यूटर पर भी इमेज को आसानी से एडिट कर सकता है। व्हाट्सएप में अब आपको लिंक के Preview का ऑप्शन दिया जाएगा। इससे आप कोई भी लिंक भेजने से पहले इसका Preview देख पाएंगे। ये फीचर्स आपका एक्सपीरियंस बदल देंगे। यूजर्स की सहूलियत और उनकी जरूरतों को देखते हुए इन फीचर्स को तैयार किया गया है और अब आप इन फीचर्स का लाभ ले पाएंगे।
from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/2ZL1Y0i
0 Comments