नई दिल्ली। (WhatsApp) ने कई सालों पहले इंस्टेंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म पर कई स्टिकर पेश किए हैं। उसके बाद थर्ड पार्टी स्तर पर यूजर्स को अपने खुद के वाट्सएप स्टिकर क्रिएट करने और इसे अपने दोस्तों और परिवार के साथ शेयर करने की मंजूरी दी। पर्सनलाइज्ड स्टिकर का विचार खास है। वैसे इसे तैयार करना आसान काम नहीं था, क्योंकि इसके लिए कई ऐप और स्टेप्स की जरूरत होती थी। लेटेस्ट अपडेट से पता चला है कि इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप ने किसी भी फोटो को वॉट्सऐप स्टिकर्स में बदलने की पावर को शामिल किया है। फिलहाल यह फीचर सिर्फ वॉट्सऐप वेब पर मौजूद है। वेब में नया स्टिकर फीचर कस्टम स्टिकर क्रिएटिंग को आसान बनाने के लिए हुआ है। अगर आप किसी मौके पर अपने लिए पर्सनलाइज्ड वॉट्सऐप स्टीकर बनाने का तरीका खोज रहे हैं या फिर आने वाले फेस्टिवल, बर्थडे के दौरान शुभकामनाएं देने का प्लान कर रहे हैं तो इन स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं। वॉट्सऐप स्टिकर्स के लिए क्या चीजें हैं जरूरी: WhatsApp का लेटेस्ट वर्जन चाहिए। वह इमेज चाहिए, जिन्हें आप स्टिकर में बदलना चाहते हैं। फोटो को वॉट्सऐप Stickers में तब्दील करने के लिए इन Steps का पालन कीजिए।
- WhatsApp वेब ओपन कीजिए और किसी भी चैट विंडो पर जाइए।
- अटैचमेंट आइकन पर टैप कीजिए और स्टिकर का चयन कीजिए।
- अब इसमें एक फाइल एक्सप्लोरर विंडो ओपन होगी। एक फोटो का चयन कीजिए, जिसे आप वाट्सएप स्टिकर में तब्दील करना चाहते हैं।
- एक बार यह होने के बाद, बॉक्स के कॉर्नर को एडजस्ट करने और सेंड एरो पर टैप कीजिए।
- कस्टम वॉट्सऐप स्टीकर तैयार करने के लिए ध्यान देने वाली बात यह है कि यह फीचर सिर्फ अभी वॉट्सऐप वेब पर काम करता है। इसके अलावा यूजर्स स्टिकर पर राइट क्लिक या लॉन्ग प्रेस कर सकते हैं और इसे आगे इस्तेमाल करने के लिए सेव कर सकते हैं।
from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/3D1TlMi
0 Comments