
Specifications: हैंडसेट निर्माता कंपनी Realme अब ऐसा प्रतीत हो रहा है कि अपने नए स्मार्टफोन रियलमी जीटी 2 प्रो के लॉन्च की तैयारी कर रही है। इस आगामी फ्लैगशिप स्मार्टफोन की कीमत, लॉन्च तारीख और कुछ प्रमुख फीचर्स लीक हो गए हैं। आइए आपको Realme GT 2 Pro की लॉन्च डेट से लेकर कीमत और फीचर्स तक के बारे में डीटेल जानकारी देते हैं। डिस्प्ले: इस Realme Smartphone में 6.51 इंच फुल एचडी प्लस (1080x2400 पिक्सल) एमोलेड डिस्प्ले हो सकती है। फोन हाई रिफ्रेश रेट, 404 पिक्सल प्रति इंच पिक्सल डेनसिटी और 20:9 ऑस्पेक्ट रेशियो के साथ उतारा जा सकता है। कैमरा: फोन के पिछले हिस्से में तीन रियर कैमरे दिए जा सकते हैं, 108 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा, 8 मेगापिक्सल सेकेंडरी कैमरा और 5 मेगापिक्सल का तीसरा कैमरा सेंसर और 32 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा सेंसर दिया जा सकता है। प्रोसेसर: स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए स्नैपड्रैगन 888+ 5जी प्रोसेसर के साथ 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को उतारा जा सकता है। ओएस: Realme GT 2 Pro को लेटेस्ट Android 12 के साथ उतारने जाने की उम्मीद है। बैटरी: 65 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mAh की दमदार बैटरी मिलने की उम्मीद है और सिक्योरिटी के लिए इस फोन को इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ उतारा जा सकता है। Price (लीक)GizChina की रिपोर्ट के अनुसार, इस Realme Mobile को अगले साल 2022 में लाया जाएगा और इसकी कीमत CNY 4000 (लगभग 46,500 रुपये) होगी। कंपनी अपने इस फोन का एक स्पेशल वेरिएंट भी लॉन्च करेगी जिसकी कीमत CNY 5000 (लगभग 58,000 रुपये) होगी। हालांकि, ये अभी सिर्फ लीक्स हैं, ऑफिशियल कीमत से तो पर्दा तो लॉन्च इवेंट के दौरान ही उठेगा।
from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/3CSY97t
0 Comments