नई दिल्ली। भारत में दुनिया का सबसे सस्ता स्मार्टफोन लॉन्च होने जा रहा है। इसे खासतौर से उन ग्राहकों को फोकस करके बनाया गया है जो अपने पुराने फीचरफ़ोन को छोड़कर एक स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं। आपको बता दें कि को महज 1,999 रुपये की शुरुआती कीमत में खरीदा जा सकता है। ऐसे में आज हम आपके लिए इस दमदार स्मार्टफोन का एक क्विक रिव्यू लेकर आए हैं जिससे आप समझ सकें कि आखिर इसमें किस तरह की खूबिया देखने को मिलेंगी। इन फीचर्स ने खींचा हमारा ध्यान हाटस्पॉट की तरह इस्तेमाल अगर आपके घर में कई सारे डिवाइस हैं जिन्हें आप एक साथ इंटरनेट से कनेक्ट करना चाहते हैं तो आप अपने जियोफोन नेक्स्ट को हाटस्पॉट में बना सकते हैं और बेहतरीन स्पीड में इंटरनेट चला सकते हैं। रीड अलाउड ये फीचर यूजर्स के लिए काफी काम आने वाला है जिसकी मदद से आप टेक्स्ट से वॉयस, इमेज से टेक्स्ट या इमेज से वॉयस का लाभ ले सकते हैं। ये फीचर ऐसी स्थिति में आपके काम आता है जब आपको कंटेट के बारे में जानकारी नहीं होती है। ये फीचर हमें काफी पसंद आया है। ट्रांसलेशन यूजर्स इस फीचर का इस्तेमाल करके किसी भी भाषा को अपनी भाषा में ट्रांसलेट कर सकते हैं। आपको बता दें कि जियो फ़ोन नेक्स्ट में 10 भारतीय भाषाओं का भी सपोर्ट मिलता है। ऑटोमैटिक स्वचालित सॉफ्टवेयर अपडेट जियोफोन नेक्स्ट ऑटोमेटिक सॉफ्टवेयर अपडेट फीचर मिलता है। ऐसे में यूजर को मैनुअली अपने स्मार्टफोन को अपडेट नहीं करना पड़ेगा। इसके चलते यूजर अपने स्मार्टफोन के साथ नये अपडेट्स का लाभ ले सकते हैं और उनका एक्सपीरियंस भी बेहतर हो जाएगा। ये स्मार्टफोन सिक्योरिटी अपडेट के साथ भी आता है। कैमरा JioPhone Next में 13 मेगापिक्सल का रियर और 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मिलता है। ये कैमरे नाइट मोड, पोट्रेट मोड और एचडीआर मोड से लैस हैं साथ ही कैमरे में आपको स्नैपचैट का डायरेक्ट एक्सेस भी मिलता है। इस स्मार्टफोन की रेंज के हिसाब से ये कैमरा हमे काफी पसंद और आप इससे ठीक-ठाक फोटोग्राफी कर पाएंगे। ये फीचर्स भी हैं शामिल डुअल सिम जियोफोन नेक्स्ट में दो सिम स्लॉट मिलेंगे। खास बात यह है कि इसमें आप किसी भी एक स्लॉट में जियो के अलावा किसी दूसरी कंपनी का सिम भी इस्तेमाल कर सकते हैं लेकिन एक सिम स्लॉट में जियो सिम जरूर डालना पड़ेगा। इसमें आपको डेटा का कनेक्शन सिर्फ जियो सिम से ही जोड़ने का ऑप्शन मिलेगा। दूसरी कंपनी का सिम तो इस्तेमाल किया जा सकता है लेकिन डेटा के लिए जियो सिम ही जरूरी होगा। स्क्रीन 5.45 इंच की एचडी टचस्क्रीन, कोरनर गोरिल्ला ग्लास-3 के साथ ये स्मार्टफोन लैस है। प्रोसेसर और मेमोरी 2जीबी रैम, 32जीबी इंटरनल मैमोरी, 512जीबी तक सपोर्ट करने वाला एसडी कार्ड स्लॉट, मल्टीटास्किंग के लिए 64 बिट सीपीयू के साथ क्वाड कोर क्यूएम215 चिपसेट बैटरी इस स्मार्टफोन में 3500एमएएच की बैटरी मिलेग , कंपनी का दावा है कि एक बार पूरी तरह चार्ज करने पर यह 36 घंटे तक काम करेगी। ऑप्टिमाइज्ड ऐप्स जियो और गूगल ने अपने प्रीलोडेड ऐप्स को ऑप्टिमाइज्ड किया है ताकी जियोफोन नेक्स्ट की परफॉर्मेंस शानदार बनी रहे। Jio और Google Apps प्रीलोडेड डिवाइस में सभी उपलब्ध एंड्रॉइड ऐप का उपयोग किया जा सकता है। जिसे Google Play Store के माध्यम से डिवाइस में डाउनलोड किया जा सकता है। इस प्रकार Play Store पर उपलब्ध लाखों ऐप्स में से वे किसी भी ऐप को चुनने को स्वतंत्रता हैं। यह कई जियो और गूगल ऐप्स के साथ प्रीलोडेड भी आता है। वॉयस असिस्टेंट वॉयस असिस्टेंट यूजर्स को डिवाइस को ऑपरेट करने में मदद करता है (जैसे ऐप खोलें, सेटिंग्स को मैनेज करें आदि) साथ ही इंटरनेट से जानकारी/कंटेंट आसानी से उनकी अपनी भाषा में प्राप्त करने में सहायता करता है।
from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/3mvudIG
0 Comments