
M3 Blast: Smartphones Blast की घटनाएं सामने आती रहती हैं कुछ समय पहले Xiaomi Mi 11 Lite 4G स्मार्टफोन के फटने की खबरें सामने आई थी और अब Poco ब्रांड के Budget Smartphone के फटने की घटना सामने आई है। ऐसा पहली बार नहीं है जब किसी पोको स्मार्टफोन में ब्लॉस्ट हुआ है Poco M3 से पहले Poco X3 Pro के भी चार्जिंग के दौरान फटने की खबरें सामने आई थीं। हाल ही में एक ट्विटर यूजर जो कि पीड़ित का भाई (@Mahesh08716488) है ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है और लिखा My Brother Poco M3 मोबाइल ब्लॉस्ट हो गया है। ट्वीट में ना केवल कौन सा फोन ब्लॉस्ट हुआ इस बात की जानकारी दी गई बल्कि ट्वीट के साथ Poco M3 की एक तस्वीर भी शेयर की गई है जिसमें फोन जला हुआ नजर आ रहा है। गौर करने वाली बात यहां पर ये है कि ये ट्वीट कल पोस्ट किया गया है और टूडे मॉर्निंग लिखा है यानी जो है 27 नवंबर की सुबह हुआ है। हालांकि, पीड़ित (जिसका फोन जला है) के भाई जिसने इस घटना की जानकारी ट्वीट के जरिए दी है ने ये स्पष्ट नहीं किया है कि आखिर किस वजह से में आग लगी है लेकिन संभावना जताई जा रही है कि शॉर्ट होने के चलते फोन की ऐसी हालत हो गई है। फिलहाल इस बात की जानकारी नहीं दी गई है कि यूजर्स जिसका फोन फटा है उसे क्षति पहुंची है या नहीं। आप खबर के बीच लगाई तस्वीर में देख सकते हैं कि के बाद की तस्वीर, फोन का बैक पैनल पूरी तरफ से जल चुका है और फोन को देखने से ये साफ पता चलता है कि फोन रिपेयर की कंडीशन में नहीं है। कंपनी ने दी सफाईPoco M3 Blast पर जब पीड़ित यूजर के भाई ने इस मामले को ट्वीट किया तो एक्शन मोड में आई पोको इंडिया सपोर्ट टीम ने भी ट्वीट के जवाब में लिखा कि महेश हमें यह जानकर अफसोस हुआ कि आप अपने पोको डिवाइस के फटने की समस्या का सामना कर रहे हैं। कंपनी ने यूजर को आश्वासन दिया है कि इस मुद्दे में बेस्ट सॉल्यूशन दिया जाएगा। अब भी बाकी हैं कई सवालों के जवाब कई सवाल अब भी उठ रहे हैं कि आखिर Poco M3 Blast के लिए कौन जिम्मेदार है, फोन का मालिक या फिर कंपनी? ऐसे कई सवाल अब भी ज़हन में घूम रहे हैं।
from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/3cXcFQk
0 Comments