नई दिल्ली। क्या आप iPhone का इस्तेमाल करते हैं? अगर हां, तो यह खबर आपके लिए बेहद जरूरी है। खास तौर से उन यूजर्स के लिए जो iPhone 13 का इस्तेमाल कर रहे हैं। जरा सोचिए, अगर आपका फोन आपसे या किसी से भी गलती से गिर जाए तो आपका दिल आपके मुंह में आ जाता है। उस दौरान बस यही दुआ करते हैं आप कि बस फोन को कुछ न हुआ हो। फोन की गिरने की समस्या बेहद ही आम है। यह कभी-भी किसी के हाथ से गिर जाता है। फोन गिरने पर अगर गलती से इसकी स्क्रीन टूट जाती है तो इसकी मरम्मत करवाना एक और बड़ा खर्च बन जाता है। यही कारण है कि बहुत से लोग 'क्विक फिक्स' या 'जुगाड़' लेना पसंद करते हैं। शायद भी यही करते हों क्योंकि ओरिजनल चीजें कितनी महंगी होती हैं यह किसी से छिपा नहीं है। हालांकि, एक रिपोर्ट में कहा गया है कि अगर आपके पास iPhone 13 है और भगवान न करे कि आपके हाथ से ये गिर जाए। इस स्थिति में कोई भी जुगाड़ करना आपके लिए खतरनाक साबित हो सकता है। iFixit की एक रिपोर्ट से पता चला है कि अगर आप थर्ड-पार्टी रिपेयर शॉप्स से अपने फोन की स्क्रीन रिप्लेस कराते हैं तो लेटेस्ट iPhone 13 अपनी फ्लैगशिप फेस आईडी फंक्शनैलिटी को पूरी तरह से डिसेबल कर देता है।" जी हां, आपने एकदम सही सुना आईफोन की प्रमुख विशेषताओं में से एक फेसआईडी है। अगर स्क्रीन टूटने पर आप किसी थर्ड पार्टी शॉप से स्क्रीन को ठीक करवाते हैं तो यह काम करना बंद करेगी। कितना आता है खर्च: Apple ने अभी तक यह खुलासा नहीं किया है कि iPhone 13 की स्क्रीन को बदलने में कितना खर्च होता है, लेकिन अगर अमेरिकी कीमतों की बात करें तो आईफोन 13 प्रो मैक्स की आउट-ऑफ-वारंटी स्क्रीन रिपेयर कॉस्ट $ 329 (लगभग 25,000 रुपये) है। जबकि आईफोन 13 मिनी की $ 229 (लगभग 17,000 रुपये) है। भारत में, रिपयेर की लागत अमेरिका की तुलना में अधिक है। iFixit ने iOS 15.1 पर स्क्रीन रिप्लेसमेंट की टेस्टिंग की। रिपोर्ट में कहा गया है, "iPhone 13 की स्क्रीन को एक समान ब्रांड की स्क्रीन के साथ बदलने पर iPhone में यह एरर प्राप्त होता है। यह एरर है- इस iPhone पर फेस आईडी को सक्रिय करने में असमर्थ है। " Apple डिस्प्ले और फेसआईडी समस्या को कैसे ठीक करता है? रिपोर्ट में बताया गया है कि एक छोटी-सी चिप है जो स्क्रीन के नीचे पाई जा सकती है। यह चिप किसी अन्य तृतीय-पक्ष स्क्रीन के साथ काम नहीं करती है। Apple के ऑथराइज्ड सर्विस प्रोवाइडर्स के पास चिप के साथ नए डिस्प्ले को सिंक करने के लिए Apple का अपना सॉफ्टवेयर है। हालांकि, इसका भी एक 'जुगाड़' है, लेकिन यह आसान नहीं है। रिपोर्ट के अनुसार, अनऑथराइज्ड रिपेयर शॉप्स जब दूसरी स्क्रीन लगाती हैं तो वह ओरिजनल स्क्रीन की चिप को हटाकर रिप्लेसमेंट वाली स्क्रीन पर फिट कर सकती हैं। लेकिन यह एक जोखिम भरा और मुश्किल काम है।
from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/3GORE7Y
0 Comments