हम जो भी Smartphone इस्तेमाल कर रहे वो 100 प्रतिशत साइबर अटैक प्रूफ या कह लीजिए सुरक्षित नहीं हैं तो ऐसे में हम सभी को हैकर्स (Hackers)से खुद के मोबाइल को प्रोटेक्ट करने के लिए कुछ सावधानियां बरतनी चाहिए। सावधानी हम अपने अकाउंट से जुड़े थर्ड-पार्टी ऐप्स को कम करके कर सकते हैं, हम लोगों का गूगल अकाउंट ना जाने कितने ही Apps के साथ कनेक्ट होता है। जितने कम थर्ड-पार्टी ऐप्स के साथ आपका उर्फ आपका अकाउंट कनेक्ट होगा उतना ही हैकर्स का खतरा कम रहेगा। हम आज आपको इस लेख में कुछ स्टेप्स बताने जा रहे हैं जिनकी मदद से आप अपने फोन में चेक कर सकते हैं कि कौन-कौन से थर्ड-पार्टी ऐप्स हैं जो आपके गूगल अकाउंट या कह लीजिए Gmail का एक्सेस करते हैं और उन्हें कैसे एक्सेस को रिमूव किया जाए। यूजर्स के लिए स्टेप 1: सबसे पहले अपने Android Smartphone में मोबाइल डेटा या फिर जिस वाई-फाई नेटवर्क पर आपको ट्रस्ट हो, उससे अपने डिवाइस को कनेक्ट कर लें। डिवाइस के नेटवर्क से कनेक्ट होने के बाद फोन के सेटिंग्स में जाएं और Google लिखकर सर्च करें या फिर इस ऑप्शन को ढूंढे। स्टेप 2: गूगल पर क्लिक करने के बाद आपको सिक्योरिटी ऑप्शन पर क्लिक करना है, अगर गूगल पर क्लिक करने के बाद आपको ये ऑप्शन नजर नहीं आता तो मैनेज यॉर गूगल अकाउंट पर टैप करें। स्टेप 3: मैनेज यॉर गूगल अकाउंट पर क्लिक करने के बाद आपको सिक्योरिटी ऑप्शन दिख जाएगा, इसपर क्लिक करें। स्टेप 4: सिक्योरिटी पर क्लिक करने के बाद आपका गूगल अकाउंट जितने भी डिवाइस से कनेक्ट होगा, एक तो ये दिखाई देगा और थोड़ा नीचे स्क्रॉल करेंगे तो आपको Third Party Apps with Account Access लिखा मिलेगा, इसपर टैप करें। स्टेप 5: इसके बाद जो भी थर्ड-पार्टी ऐप्स आपके गूगल अकाउंट को एक्सेस कर रहे होंगे, आपके सामने आ जाएंगे। आप जिस भी ऐप के लिए एक्सेस को हटाना चाहते हैं आपको एक-एक करके रिमूव करना पड़ेगा। रिमूव करने के लिए पहले तो उस ऐप के नाम पर टैप करें और फिर आपको रिमूव एक्सेस लिखा मिलेगा, इस पर टैप कर दें।
from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/2Y98Vr9
0 Comments