अब घर बैठे मिलेगा डीजल, इस App पर बस एक क्लिक में करवा सकते हैं होम डिलीवरी!

आज हम घर बैठे कुछ भी आर्डर कर मंगवा सकते हैं। वो चाहे मोबाइल हो, लैपटॉप हो, कपड़े, जूते, ज्वेलरी यहां तक कि खाने पीने की चीजें भी अब ऑनलाइन आर्डर करके मंगवाई जा सकती हैं। शायद ही ऐसी कोई चीज रह गयी हो जो ऑनलाइन ना मंगवाइ जा सके। बस अगर कोई चीज बच गयी थी तो वो था डीजल और पेट्रोल। मगर अब खबर है कि जल्द ही अब घर बैठे डीजल भी आर्डर किया जा सकेगा और ये मुमक़िन होगा मशहूर ऑयल कंपनी इंडियन ऑइल कॉरपोरेशन और दिल्ली की स्टार्टअप हमसफर इंडिया के जॉइंट वेंचर के साथ। जल्द ही इंडियन आयल कॉर्पोरेशन और स्टार्ट अप हमसफर इंडिया मिलकर डीजल की डोरस्टेप डिलीवरी सेवा शुरू कर रहे हैं। दिल्ली के स्टार्टअप हमसफ़र इंडिया का मोबाइल ऐप है "फ्यूल हमसफर". फ्यूल हमसफ़र ऐप से फिलहाल पंजाब के पटियाला और नए जिले मलेरकोटला में 20 लीटर के जेरी कैन में डीजल की डिलीवरी शुरू कर दी है। इंडियन ऑयल ने अपनी तरह की इस ख़ास डिलीवरी सेवा के लिए हमसफ़र स्टार्टअप की सेवा लेने का फैसला किया है. डीजल डिलीवरी के लिए हमसफ़र इंडिया ने एक मोबाइल ऐप डेवलप किया है जिसका नाम है फ्यूल हमसफ़र. हमसफर इंडिया की संस्थापक और निदेशक सान्या गोयल ने बताया कि डीजल के आसान आर्डर और ट्रैकिंग के लिए फ्यूल हमसफ़र ऐप में तकनीक का सर्वश्रेष्ठ उपयोग किया गया है. इस ऐप से अब डीजल की डिलीवरी और ट्रैकिंग करना दोनों ही बहुत सहज होगा। कंपनी ने फिलहाल ये सर्विस उन ग्राहकों के लिए है शुरू की है जिन्हें एक बार में ज्यादा से ज्यादा 20 लीटर तक डीजल चाहिए। कंपनी के भी ये सुविधा उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, हरियाणा, महाराष्ट्र, असम, केरल, गुजरात, गोवा और नोएडा, दिल्ली, फरीदाबाद और गाजियाबाद सहित राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में शुरू कर चुकी है। फ्यूल हमसफ़र की इस डीजल डिलीवरी की सेवा से छोटे उद्योगों, मॉल, अस्पतालों, बैंकों, निर्माण स्थलों, किसानों, मोबाइल टावरों, शिक्षा संस्थानों के साथ-साथ छोटे उद्योगों को फायदा होने की उम्मीद है। सीमित मात्रा में सुविधाजनक जेरीकेन में आसानी से कम समय के अंदर डीजल आपकी जगह पर डिलीवर हो जाने से इन सभी को फायदा Milne की उम्मीद है. इसके अलावा अभी आगे के प्लान के बारे में कंपनी ने कोई जानकारी नहीं दी है। लेकिन अब ऑनलाइन मोबाइल ऐप से डीजल डिलीवरी यकीनन एक नयी शुरुआत होगी।


from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/3GHkaZa

Post a Comment

0 Comments

Featured post

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अक्षरा-अभिमन्यु की शादी के बाद बढ़ीं मुश्किलें, शो में आया बड़ा ट्विस्ट