और Google द्वारा मिलकर तैयार किए गए 4G Smartphone के जरिए () और के 2G यूजर्स का लगभग 5 प्रतिशत हिस्सा अपने में शामिल कर सकता है। यह फोन अगले कुछ माह में कैमरा स्पेक्स फीचर फोन यूजर्स को आकर्षित कर सकता है जो कि 4G का उपयोग करना चाहते हैं। JioPhone Next दिवाली से मार्केट में उपलब्ध होगा। इससे यह संभावना है कि Vodafone Idea और Airtel हायर रेवेन्यू उत्पन्न करने के लिए प्रीपेड स्मार्टफोन यूजर्स के सेगमेंट में टैरिफ बढ़ा सकते हैं। वहीं टेलिकॉम मार्केट लीडर जियो और ज्यादा मजबूत होता जाएगा। ग्लोबल रेटिंग एजेंसी Fitch के सीनियर डायरेक्टर नितिन सोनी ने कहा कि 'हमारा मानना है कि JioPhone Next Price के लिहाज से सस्ता है। दिए गए फीचर्स और फाइनेंसिंग ऑप्शन के चलते यह और भी ज्यादा Jio को वोडाफोन आइडिया और एयरटेल के लगभग 5 प्रतिशत 2G यूजर्स को कुछ ही तिमाहियों में आकर्षित करने में मदद करेगा। ऐसे में वोडाफोन आइडिया ज्यादा दिक्कत में आ सकता है।' नकदी की कमी से जूझ रहे वोडाफोन आइडिया 4G पूंजीगत खर्च पर Airtel और Jio की बराबरी करने में असफल हुआ है। ऐसे में ग्राहकों को उसे छोड़कर दूसरा विकल्प देखना ज्यादा बड़े स्तर पर हो सकता है। दो पुरानी कंपनियों के पास करीब 280 मिलियन 2G यूजर्स और एयरटेल ने हाल ही में JioPhone नेक्स्ट के लॉन्च के लिए अपने 2G कस्टमर बेस को फायदे देने के लिए कैशबैक ऑफर की पेशकश की है। ऐसा अनुमान है कि एयरटेल और वोडाफोन आइडिया के रेवेन्यू में 2G यूजर्स का हिस्सा 22 से 25 प्रतिशत है। एनालिस्ट्स ने कहा कि JioPhone Next अपने मौजूदा 6,499 कीमत पर कोई खास बड़ा गेमचेंजर साबित नहीं होगा। हालांकि यह डिवाइस निश्चित तौर पर Jio को डाटा ग्रोथ को ज्यादा बढ़ाने में मदद करेगा और बदले में ARPU में सुधार करने में भी मदद करेगा, जिससे कंपनी को फायदा होगा। अगर सेमीकंडक्टर संकट नहीं होता तो JioPhone Next के दाम कम हो सकते हैं। मगर ऐसा नहीं है एयरटेल और वोडाफोन आइडिया प्रीपेड स्मार्टफोन सेगमेंट में कीमतें बढ़ाने का जोखिम उठा सकती हैं। वोडाफोन आइडिया और एयरटेल के लिए फैसला बहुत बड़ा है क्योंकि प्रीपेड स्मार्टफोन यूजर्स सेगमेंट से उनका क्वार्टर रेवेन्यू 55-60% जनरेट होता है। बीते शुक्रवार Jio और Google ने कहा था कि JioPhone Next दिवाली से बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। इस फोन को 1,999 रुपये की अपफ्रंट पेमेंट से खरीदा जा सकता है और बाकि 18 या 24 माह के जरिए आसान ईएमआई से चुकाया जा सकता है।
from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/3jTtTBX
0 Comments