नई दिल्ली। अपने यूजर्स के एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने के लिए नए फीचर्स लाता ही रहता है। WhatsApp लगातार किसी न किसी नए फीचर की टेस्टिंग करता रहता है। इसी क्रम में WhatsApp एक और लेटेस्ट फीचर पर काम कर रहा है जिसे जल्द ही लॉन्च किया जा सकता है। इस फीचर के तहत बिना फोन में एक्टिव इंटरनेट कनेक्शन के भी उसे से लिंक किया जा सकेगा। दूसरे शब्दों में समझा जाए तो, एंड्रॉइड और आईओएस यूजर्स WhatsApp पर मल्टी-डिवाइस फीचर का उपयोग करने में इनेबल होंगे। पहले यूजर्स अपने स्मार्टफोन को अपने डेस्कटॉप से लिंक कर सकते थे, लेकिन उन्हें अपने स्मार्टफोन को ऑनलाइन रखना होता था। हालांकि, अब WhatsApp अपने यूजर्स को प्राइमरी फोन को बिना इंटरनेट कनेक्शन के ही ऑनलाइन लिंक करने की अनुमति देता है। यह फीचर फिलहाल बीटा स्टेज में है। अगर आप इस विकल्प को इनेबल करते हैं तो आप सभी डिवाइसेज से अनलिंक हो जाएंगे। आपको फिर दोबारा से फोन को WhatsApp Web से लिंक करना होगा और आप एक बार फिर से WhatsApp का इस्तेमाल WhatsApp Web पर कर पाएंगे। हालांकि, दूसरी बार लिंक करने में थोड़ा अंतर होगा। अंतर यह होगा कि इस बार आपको लॉगइन करने के लिए अपने स्मार्टफोन की जरूरत नहीं होगी।WhatsApp Web का इस्तेमाल करने के लिए यह जरूरी नही होगा कि आपका फोन आपके पीसी या लैपटॉप के पास हो। अगर आप मैन्युअल रूप से लॉग आउट नहीं करते हैं तो लिंक किए गए डिवाइस 14 दिनों तक मैसेज भेजने और रिसीव करने में इनेबल होंगे। यह फीचर उस स्थिति में बेहद ही उपयोगी होगा जहां आपके पास आपका फोन नहीं होता है या फिर खो गया होता है और आप WhatsApp से कनेक्टेड रहना चाहते हैं। यह तब भी मददगार साबित होगा जब स्मार्टफोन की बैटरी खत्म हो जाए, लेकिन आप उस कंप्यूटर के पास हों जिसमें आपका WhatsApp लॉगइन हो। हालांकि, ऐप के iOS वर्जन में, आप लिंक किए गए डिवाइस से मैसेज या कन्वर्सेशन थ्रेड्स को डिलीट नहीं कर पाएंगे। साथ ही आप सेकेंडरी स्मार्टफोन या टैबलेट को प्राइमरी डिवाइस से भी अकाउंट लिंक नहीं पाएंगे। आप अपने प्राइमरी स्मार्टफोन को ही लैपटॉप से लिंक कर सकते हैं। हालांकि, यह केवल iOS के केस में ही संभव होगा। एंड्रॉइड यूजर्स अपने डिवाइस को सेकेंडरी स्मार्टफोन से लिंक कर सकते हैं।
from Tech News in Hindi: Get Latest Gadgets & Tech News in Hindi - टेक न्यूज़, लेटेस्ट गैजेट्स न्यूज़, टेक्नोलॉजी न्यूज़ https://ift.tt/3kb4hAI
0 Comments